टेक्‍नोलॉजी

Vivo भारत में जल्‍द लेकर आ रही ये सस्‍ता 5G फोन, देखें किन खूबियों से होगा लैस

नई दिल्ली (New Delhi)। टेक कंपनी वीवो ने अपने नए सस्ते फोन Vivo T2 5G को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को भारत में 11 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने फ्लिपकार्ट के माध्यम से स्मार्टफोन के डिजाइन को सक्रिय रूप से टीज कर दिया है। अब आधिकारिक लॉन्च से पहले फोन को गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है। फोन को वीवो टी2 5जी माना जा रहा है। लिस्टिंग के अनुसार, आगामी फोन को स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ पेश किया जाएगा। Vivo T2 5G को एंड्रॉयड 13 के साथ पेश किया जाएगा। वहीं फोन में 64 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। फोन में एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले होने की पुष्टि की गई है।


Vivo T2 5G की स्पेसिफिकेशन
वीवो का एक स्मार्टफोन मॉडल नंबर V2240 के साथ गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया है। 6 अप्रैल को हुई लिस्टिंग को Vivo T2 5G का माना जा रहा है। इसमें 6 जीबी तक और एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ दिखाया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 128 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।

Vivo T2 5G में 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो कि 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। हालांकि, कंपनी ने अब तक फोन की कीमत की घोषणा नहीं की है। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को 20 हजार से कम कीमत पर पेश किया जाएगा। फोन 5 जी कनेक्टिविटी के साथ आएगा।

Vivo T2 5G का कैमरा
लिस्टिंग के अनुसार फोन के डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ आने की पुष्टि की गई है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। वहीं फोन को 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे से लैस किया जा सकता है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश का भी सपोर्ट मिलेगा।

Share:

Next Post

मांगलिया में रेलवे ओवरब्रिज के लिए धरना प्रदर्शन, नहीं मिली अनुमति

Sun Apr 9 , 2023
अब घर-घर बाटेंगे पर्चे, समर्थन जुटाएंगे इंदौर।  एबी रोड (AB Road) देवास नाका (Dewas Naka) से आगे मांगलिया-उज्जैन (Mangliya-Ujjain) से जोडऩे वाली सडक़ पर रेलवे ओवरब्रिज (Railway Overbridge) की दरकार लंबे समय से है। स्थानीय ग्रामीण इसके लिए 11 दिवसीय धरना प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन उन्हें मांगलिया (Mangliya) में रेलवे लाइन के पास प्रदर्शन […]