देश

वंदे भारत मिशन के तहत 116 उड़ानों से 18 हजार से अधिक प्रवासी पहुंचे जयपुर

जयपुर । वंदे भारत मिशन के तहत 2 अतिरिक्त फ्लाइट सहित अब 4 अगस्त तक विदेशों से 6 उड़ानों से प्रवासी राजस्थानी जयपुर आएंगे। 22 जुलाई तक करीब 116 उड़ानों से 18 हजार 388 प्रवासी राजस्थानी जयपुर एयरपोर्ट पर उतर चुके हैं। गुरुवार को रस अल खैमम से जयपुर एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट से करीब 175 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलियम व संयोजक एयर सेल डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत 2 और 4 अगस्त को भी प्रवासी राजस्थानियों को लेकर एक-एक फ्लाइट आएंगी। इस तरह से 25 जुलाई से 4 अगस्त के दौरान बिष्केक से 2 और दुबई, मस्कट, शरजाह और दोहा से एक-एक फ्लाइट प्रवासी राजस्थानियों को लेकर जयपुर एयरपोर्ट उतरेगी।

उन्होंने बताया कि विदेशों में फंसे राजस्थानियों की चरणवद्ध वापसी को कारगर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित एयरसेल द्वारा नियमित मोनेटरिंग व समन्वय किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मिशन के तहत 22 मई को पहली फ्लाइट लंदन से 149 प्रवासी राजस्थानियों को लेकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थी। गौरतलब है कि वंदे भारत मिशन के साथ ही चार्टर फ्लाइटों से भी प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंच रहे हैं।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि प्रवासी राजस्थानियों के जयपुर एयरपोर्ट उतरने के बाद चिकित्सकों व अधिकारियों के दल द्वारा संस्थागत एकांतवास सहित आवश्यक सभी व्यवस्थाएं की जा रही है।

Share:

Next Post

पश्चिम रेलवे में जूनियर टेक्निकल एसोशिएट के 41 पदों के लिए सरकारी नौकरियां

Fri Jul 24 , 2020
नई दिल्ली। पश्चिम रेलवे ने सर्वे एवं कॉन्सट्रक्शन विभागों में वर्क्स, इलेक्ट्रिकल, टेली और एसएण्डटी ट्रेड्स के लिए जूनियर टेक्निकल एसोशिएट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, rrc-wr.com के माध्यम से कल, 24 जुलाई 2020 से ऑनलाइन कर सकते […]