भोपाल (Indore)। वर्ष के अंत में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) को लेकर चुनाव आयोग तेजी से तैयारी शुरू कर रहा है। इस बीच मध्यप्रदेश में 10 लाख मतदाताओं के वोटर कार्डों में गड़बड़ी का पता चला है। यह ऐसे मतदाता कार्ड हैं, जिनके सही पते नहीं मिल पाए हैं। इनमें सर्वाधिक गड़बड़ी आगर-मालवा में मिली है। सिर्फ आगर-मालवा में ही कई मतदाताओं के पते ठीक से नहीं मिल पाए हैं। आयोग ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने निकट के कार्यालय में जाकर अपने पति दुरुस्त करवाएं। जिन मतदाताओं के कार्ड में गलत पाए गए हैं उनमें वे मतदाता अधिक हैं, जो किराए से रहते थे और उन्होंने घर बदलने के बाद वोटर आईडी में पता नहीं बदलवाया।
भोपाल (Indore)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) द्वारा हाल ही में शुरू की गई लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की शुरुआत महिला दिवस से होगी। योजना के तहत प्रदेशभर की महिलाओं को हर माह एक-एक हजार रुपए दिए जाएंगे। महिला दिवस पर कर्मचारी प्रदेश के सभी गांवों और शहरी क्षेत्रों में […]
गांवों की तस्वीर बदलने को लॉकल फॉर वोकल पर काम शुरू भोपाल। कोरोना संकट के चलते उपजे हालातों से निपटने के लिए सरकार ने लॉकल फोर वॉकल पर काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को गांव में ही काम मिले। राज्य सरकार की पहल […]
भोपाल। मप्र में कोरोना वैक्सीन आने के बाद सबसे पहले सरकारी और निजी अस्पताल के हेल्थ वर्करों को बांटी जाएगी। इसके बाद रेवेन्यू, पुलिस समेत अन्य को मिलेगी। फिर 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। जनवरी 2021 में वैक्सीन आने की संभावना है। इसी को देखते हुए प्रदेश में कोल्ड […]
कुछ जिलों में सरकारी उचित मूल्य की दुकानों का आवंटन बंद भोपाल। शासन स्तर से मिल रहे संकेतों को अगर सही मानें तो समझा जा सकता है कि अगले सत्र से सरकारी उचित मूल्य की दुकानों में मिलने वाला केरोसिन बंद किया जा सकता है। उज्जवला योजना के तहत घर-घर रसोई गैस सिलिंडर बांटे जाने […]