देश बड़ी खबर राजनीति

आगामी विधानसभा चुनावों में एक घंटे अधिक मिलेगा वोटरों को मतदान का समय

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच साल 2021 में बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल समेत कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव के मद्देनजर कुछ दलों ने चुनाव आयोग से सिफारिश की है कि मतदान के घंटे बढ़ाए जाएं। चुनाव आयोग ने सभी दलों की सिफारिश को मानते हुए चुनाव के समय को एक घंटे तक बढ़ाने का फैसला लिया है।


वहीं चुनाव आयोग ने मतदान के परिणाम को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने सभी राजनीतिक दलों को बताया कि जब एक से अधिक राज्यों में मतदान होता है, तो एक या दो दिन के बाद मतगणना नहीं की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि अगर एक राज्य का परिणाम निकलता है तो इससे दूसरे राज्य के मतदान इससे प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा की जनसंख्या के हिसाब से हर राज्यों में मतदान की समय सीमा अलग-अलग होती है इसलिए हम अंत में मतगणना करेंगे।

सुनील अरोड़ा ने कहा कि तमिलनाडु में विधानसभा का कार्यकाल 24 मई 2021 को समाप्त होने वाला है। राज्य में 234 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होने हैं। इनमें से सामान्य वर्ग के लिए 188, एससी के लिए 44, एसटी के लिए 02 सीट हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के मद्देनजर दिशा-निर्देश के तहत मतदान कराए जाएंगे।

Share:

Next Post

टाटा जैसे लोग ही हैं वास्तव में भारत के 'रत्न'

Thu Feb 11 , 2021
– आर.के. सिन्हा हाल में सोशल मीडिया में चली रतन टाटा को “भारत-रत्न देने की कैंपेन अपने आप में वैसे कतई गलत नहीं थी। पर जो देशभर का रत्न हो उसे भारत रत्न या कोई अन्य पुरस्कार मिले या ना मिले, इससे क्या फर्क पड़ता है। वे तो सारे देश के नायक पहले से ही […]