इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हाई कोर्ट बार के लिए 48 बूथों पर शुरू हुआ मतदान

महिला एडवोकेट्स के लिए पहली बार बनाए पिंक बूथ

इंदौर। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन (High Court Bar Association) के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान आज 11 बजे से शुरू हुआ, जो 5 बजे तक चलेगा। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव और कार्यकारिणी के 5 सदस्यों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। मतदान को लेकर वकीलों में उत्साह नजर आ रहा है। प्रत्याशी हाई कोर्ट परिसर में अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए वकीलों से आग्रह कर रहे हैं।


मतदान हेतु कुल 48 बूथ हैं, जिनमें पहली बार महिला एडवोकेट्स के लिए 5 पिंक बूथ बनाए गए हैं। वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए भी मतदान की अलग से व्यवस्था की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि बकाया राशि (ड्यूज) भरने के पश्चात ही वोट डालने की अनुमति दी जा रही है। समूची मतदान प्रक्रिया की रिकार्डिंग के लिए कैमरे लगाए गए हैं। मीडिया प्रभारी तनुज दीक्षित ने बताया कि सभी मतदाता अधिवक्ताओं को वोटिंग के बाद भोजन की व्यवस्था भी रखी गई है। चुनाव को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा के प्रबंध किए हैं। कुल 1807 मतदाता हैं। आज ही रात तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

Share:

Next Post

मनीष सिसोदिया बोले- ...दिक्कत होती है, CBI ने भी कह डाली ये बड़ी बात

Wed Nov 22 , 2023
नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Policy) से जुड़े भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) राउज ऐवन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश हुए. कोर्ट ने चार्जशीट से जुड़े दस्तावेजों की जांच अगली सुनवाई से पहले पूरी करने का निर्देश दिया है. राउज़ एवेन्यू कोर्ट में मामले की अगली […]