बड़ी खबर राजनीति

राजस्‍थान में आज वोटिंग, मतदाताओं को मिली QR कोड वाली पर्ची, स्कैन करते ही मिलेगी मतदाता को हर जानकारी

जयपुर (Jaipur)। राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 (Rajasthan assembly elections 2023) में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं की सुविधा के लिए क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची (voter information slip) एवं वोटर गाइड बांटी गई है। 25 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए पहली बार फोटोयुक्त पर्ची की जगह क्यूआर कोड वाली पर्ची दी गई है। इसे स्कैन करने के साथ ही मतदाता को मतदान केंद्र और विधानसभा क्षेत्र की भी जानकारी मिल जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में मतदाता सूचना पर्ची (वोटर पर्ची) के वितरण का कार्य पूरा हो चुका है। प्रदेश के सभी मतदाताओं को पहली बार क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया गया है। क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची के माध्यम से मतदाता अपने मतदान केन्द्र का क्रमांक, राज्य और जिले का हेल्पलाइन नम्बर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। निर्वाचन विभाग की ओर से यह सुविधा पहली बार की गई है।



गुप्ता ने बताया कि क्यूआर कोड वाली वोटर स्लिप के साथ ही प्रत्येक परिवार के लिए वोटर गाइड भी मतदाताओं के घर-घर पहुंचाई गई हैं। निर्वाचन विभाग के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर मतदान मार्गदर्शिका भेंट करते हुए मतदान पर्चियां भी दी। प्रत्येक परिवार को 16 पेज की यह पुस्तिका दी गई है। इसमें मतदान प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई हैं ताकि मतदाता जब मतदान केंद्र पर जाए जो उसे कोई परेशानी न हो। इसमें मतदाता सूची में अपना नाम खोजने, मतदान के लिए साथ ले जाने वाले वोटर आईडी कार्ड या 12 में से किन्ही एक परिचय पत्र, मतदान की प्रक्रिया आदि की जानकारी दी गई है।

Share:

Next Post

Bigg Boss 17 में एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा करेंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

Sat Nov 25 , 2023
मुंबई (Mumbai)! टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस का 17वां सीजन (Bigg Boss 17 ) इस समय चल रहा है। इस सीज़न को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और उत्साह दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। विक्की जैन, अंकिता लोखंडे (Vicky Jain, Ankita Lokhande) से लेकर मुनव्वर फारूकी तक हर प्रतियोगी सोशल […]