देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

व्यापमं घोटाले के व्हिसलब्लोअर आनंद राय ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले (Professional Examination Board (Vyapam) scam) के व्हिसलब्लोअर आनंद राय (whistleblower anand rai) को गुरुवार की रात मप्र पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद आनंद राय ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय (Supreme court) का दरवाजा खटखटाया है।


व्यापमं घोटाले व्हिसलब्लोअर आनंद राय ने हाल ही में मध्य प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा (एमपी-टीईटी) पेपर लीक का पर्दाफाश किया था। इसी मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। आनंद राय को गुरुवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली की एक होटल से गिरफ्तार किया था। पुलिस शुक्रवार सुबह उन्हें भोपाल लेकर आई। दोपहर में डॉ आनंद राय को क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में पेश किया। विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी, अनुसूचित जाति, जनजाति, जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के जज कमल जोशी ने आनंद राय को एक दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है।

कोर्ट परिसर में आनंद राय ने कहा कि हम डरने वाले लोग नहीं हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के इशारे पर कार्रवाई हो रही है। दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में मामले को लगाने गया था, वहीं से पुलिस ने हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के बाद आनंद राय ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की शरण ली।

उनकी ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना, जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ को बताया कि मामले का मुख्य आरोपित जमानत पर है, लेकिन व्हिसलब्लोअर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को जांच में शामिल होने के लिए पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी किया था, लेकिन दिल्ली से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और मध्य प्रदेश ले जाया गया। तन्खा ने याचिका पर शीघ्र सुनवाई की मांग की, इस पर प्रधान न्यायाधीश ने सोमवार को सुनवाई करने पर सहमति व्यक्त की। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

गरीबों का हक खाने वालों को जनता कभी नहीं करेगी माफ : शिवराज

Sat Apr 9 , 2022
– छत्तीसगढ़ में शिवराज चौहान ने भूपेश बघेल पर बोला हमला रायपुर/भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को निशुल्क 5 किलो राशन (Free 5 kg ration to poor people) भेजते हैं और मैं मध्यप्रदेश में अलग से […]