टेक्‍नोलॉजी

इंतजार खत्‍म: भारत में लॉन्‍च हुआ Windows 11 का अपडेट, जानें खासियत व कैसें करें डाउनलोड

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार Windows 11 को आज यानी 5 अक्‍टूबर से आधिकारिक तौर पर अपडेट के लिए उपलब्ध करा दिया है। भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते हैं। Windows 11 का अपडेट विंडोज 10 वाले ग्राहकों को मुफ्त में मिलेगा। इसके अलावा Acer, Asus, Dell, HP और Lenovo जैसी तमाम कंपनियों के लैपटॉप अब विंडोज 11 के साथ ही बाजार में आएंगे।

Windows 11 अपने कंप्यूटर में कैसे करें डाउनलोड
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 वाले यूजर्स को Windows 11 का अपडेट जारी कर दिया है जिसे आप सिस्टम अपडेट में जाकर चेक कर सकते हैं। नए विंडोज के साथ आप माइक्रोसॉफ्ट पीसी हेल्थ एप भी डाउनलोड कर सकते हैं। सिस्टम अपडेट में आपको Download Now का एक बटन दिखेगा जिस पर क्लिक करके बताए गए स्टेप को फॉलो करते हुए आप अपने कंप्यूटर में Windows 11 डाउनलोड कर सकेंगे।



Windows 11 के फीचर्स
Windows 11 के साथ डिजाइन, इंटरफेस और स्टार्ट मीनू को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं। विंडोज स्टार्ट साउंड में भी आपको बदलाव देखने को मिलेगा। Windows 11 के साथ वेलकम स्क्रीन के साथ Hi Cortana को हटा दिया गया है और लाइव टाइटल भी आपको नए विंडोज में देखने को नहीं मिलेगा। Windows 11 की डिजाइन के साथ माइक्रोसॉफ्ट की प्लानिंग macOS और Chrome OS को टक्कर देने की है।

बदल गई है स्टार्ट मीनू की प्लेसमेंट
नए विंडोज के साथ आपको एक फ्रेश स्टार्ट मीनू मिलेगा जिसमें नया साउंड समेत नया इंटरफेस भी शामिल है। विंडोज के कॉर्नर की डिजाइन हाल ही में लॉन्च हुए iPadOS जैसी है। स्टार्ट मीनू को अब सेंटर में जगह दी गई है। 1996 के बाद यह पहला मौका है जब स्टार्ट मीनू लेफ्ट की जगह सेंटर में दिया गया है। एप की प्लेसमेंट काफी हद तक macOS और Chrome OS जैसी है, हालांकि प्लेसमेंट को आप अपने हिसाब से बदल भी सकते हैं। स्टार्ट मीनू में आपको लाइव टाइटल भी देखने को नहीं मिलेगा।

Share:

Next Post

सिद्धू बुधवार को लखीमपुर खीरी तक मार्च का नेतृत्व करेंगे

Tue Oct 5 , 2021
चंडीगढ़ । कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjotsingh Siddhu) ने मंगलवार को कहा कि अगर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को रिहा नहीं किया गया और हत्या के आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे को गिरफ्तार (Arrest) नहीं किया गया तो पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) की ओर […]