बड़ी खबर

सिद्धू बुधवार को लखीमपुर खीरी तक मार्च का नेतृत्व करेंगे


चंडीगढ़ । कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjotsingh Siddhu) ने मंगलवार को कहा कि अगर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को रिहा नहीं किया गया और हत्या के आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे को गिरफ्तार (Arrest) नहीं किया गया तो पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) की ओर मार्च (March) करेंगे।


सिद्धू ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “किसानों की हत्या के पीछे जिस केंद्रीय मंत्री के बेटे का हाथ है, उसे बुधवार तक गिरफ्तार नहीं किया गया और किसानों के हक में लड़ रहीं गैरकानूनी रूप से गिरफ्तार की गईं हमारी नेता प्रियंका गांधी को रिहा नहीं किया गया तो पंजाब कांग्रेस लखीमपुर खीरी तक मार्च करेगी।”

एक अन्य ट्वीट में, सिद्धू ने सत्य के मार्ग पर चलने की सलाह देते हुए अपने नैतिक मूल्यों से कभी समझौता नहीं करने का आह्रान भी किया। उन्होंने प्रियंका को नैतिकता की मिसाल बताया।
बता दें कि सोमवार को इस घटना के खिलाफ सिद्धू ने पार्टी के कई विधायकों के साथ चंडीगढ़ में राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया था।

Share:

Next Post

पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने भाजपा को दी लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करने की चुनौती

Tue Oct 5 , 2021
चंडीगढ़। उत्तर प्रदेश (UP) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri) में हुई दुखद घटना की कड़ी निंदा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी (Punjab CM Channi) ने मंगलवार को भाजपा (BJP) को लोगों की आवाज दबाने के बजाय लोकतांत्रिक नैतिकता और मूल्यों का सम्मान करने (Respect democratic values) की चुनौती (Challenges) दी। यहां महात्मा गांधी […]