इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सुबह से करते हैं ड्राइविंग टेस्ट का इंतजार अनजाने में हो रहे कोरोना पॉजिटिव

 

  • कल फिर आईटीआई की ड्राइविंग शाखा में 5 ड्राइवर निकले संक्रमित

इंदौर। कल आईटीआई की ड्राइविंग लाइसेंस शाखा में ट्रायल देने आए 5 ड्राइवर कोरोना संक्रमित निकले। इस तरह यहां 17 ड्राइवर पॉजिटिव निकल चुके हैं। दरअसल जब यहां ड्राइवर हैवी ड्राइविंग लाइसेंस की ट्रायल के लिए आते हैं तो सुबह से झुंड में खड़े हो जाते हैं और अनजाने में ही कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ जाते हैं।
यहां ड्राइवरों को दो दिन का रिफ्रेशर कोर्स करना पड़ता है। इसके पहले यहां कोरोना की जांच की जाती है। नोडल अधिकारी अनिल शर्मा ेने बताया कि कल भी 65 ड्राइवरों की जांच की गई थी और इसके बाद 5 ड्राइवरों में कोरोना का संक्रमण मिला है। इसके पहले गुरुवार को 7 और उसके पहले 5 ड्राइवरों में कोरोना के लक्षण मिले थे। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं होने के कारण ड्राइवर सुबह से एक-दूसरे से मिलते-जुलते रहते हैं।

Share:

Next Post

गुंडे, भू-माफिया की मकान, दुकान और मल्टी पर तोडफ़ोड़

Fri Dec 4 , 2020
– खजराना में गुंडों के खिलाफ कार्रवाइयों का दौर जारी… आज फिर चली बड़ी मुहिम – सबसे पहले कबूतरखाना में गुंडे जिशान के मकान और दुकान को ढहाया – खजराना में एक और गुंडे के मकान, दुकान पर भी चली पोकलेन – मल्टी में रहने वाली महिलाएं रोने लगीं, कहा- हम कहां जाएंगे इन्दौर। गुंडों […]