इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर में माता दर्शन कर लौटते समय हुआ हादसा

  • पांच घायलों को मशक्कत के बाद निकाला

इन्दौर। डबलचौकी के अंतर्गत राघौगढ़-अकबरपुर (Raghogarh-Akbarpur) के बीच कल रात हुए सडक़ हादसे (road accident) में घायल पांच लोगों को एमवाय (MY Hospital) रैफर किया गया है, जबकि दुर्घटना में मृत एक बच्ची सहित तीन लोगों का पोस्टमार्टम  (post-mortem) आज देवास जिला अस्पताल (Dewas District Hospital) में हो रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रक और बोलेरो के बीच हुई भिड़ंत में एक ही परिवार (Family) के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी। यह हादसा माता दर्शन कर लौटते समय हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार सिवनी-मालवा (Seoni-Malwa) के रहने वाले प्रदीप व्यास (Pradeep Vyas) का परिवार कल देवास माता दर्शन करने गया था। लौटते समय हाईवे पर रेती से भरे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह सामने से आती बोलेरो से जा भिड़ा। इस हादसे में प्रदीप, उनकी दो साल की बेटी दिव्यांशी, भाई कमलेश लोवंशी (Kamlesh Lowanshi) की मौत हो गई, जबकि शीतल व्यास, मोनिका, विष्णुप्रसाद, संदीप व्यास व किरण (Sheetal Vyas, Monika, Vishnuprasad, Sandeep Vyas, Kiran) गंभीर रूप से घायल हो गए। डबलचौकी प्रभारी पतिराम डावरे (Double Chowki in-charge Patiram Dawre) ने बताया कि घायलों को रात को एमवाय  (MY Hospital) भेजा गया। भिड़ंत इतनी जोर से हुई थी कि दो लाशें तो बुरी तरह फंस गई थीं, जिन्हें बमुश्किल बाहर निकाला जा सका। ट्रक में भरी रेत बोलेरो पर गिर गई थी, जिसे ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से हटवाया।


Share:

Next Post

अघोरीबाबा मंदिर से चरणपादुका चुराने वालों के Video Footage जारी

Tue Jul 6 , 2021
आरोपियों की पतासाजी में जुटी पुलिस जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्रातंर्गत चंडालभाटा के समीप स्थित प्रसिद्ध अघोरीबाबा मंदिर से विगत दिनों से सुबह-सुबह चांदी की कीमती चरणपादुका चुराने वाले दो शातिर चोर के वीडियों फुटेज पुलिस ने सोशल मीडिया पर जारी किये है। मामले में संभावना व्यक्त की जा रहीं है कि आरोपी घमापुर, बेलबाग व […]