इंदौर न्यूज़ (Indore News)

गुंडे, भू-माफिया की मकान, दुकान और मल्टी पर तोडफ़ोड़


– खजराना में गुंडों के खिलाफ कार्रवाइयों का दौर जारी… आज फिर चली बड़ी मुहिम
– सबसे पहले कबूतरखाना में गुंडे जिशान के मकान और दुकान को ढहाया
– खजराना में एक और गुंडे के मकान, दुकान पर भी चली पोकलेन
– मल्टी में रहने वाली महिलाएं रोने लगीं, कहा- हम कहां जाएंगे
इन्दौर। गुंडों और भूमाफियाओं के खिलाफ प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग की कार्रवाई का दौर लगातार जारी है। आज फिर तीन स्थानों पर अमले ने गुंडे और भू-माफियाओं के मकान, दुकान के साथ-साथ मल्टी में किए गए अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई की। सबसे पहली कार्रवाई कबूतरखाना में पंढरीनाथ थाने के सूचीबद्ध गुंडे जिशान खान के यहां शुरू हुई। उसकी दुकान और मकान कुछ ही मिनटों में ढहा दिया गया। इसके बाद खजराना क्षेत्र में जमजम चौराहे के पास गुंडे के एक मकान और दुकान को पोकलेन से धराशायी कर दिया। सबसे बड़ी कार्रवाई खजराना की कादर कालोनी में हुई, जहां कुख्यात भू-माफिया मुश्ताक की मल्टी में हुए अवैध निर्माण को ढहाया गया। मल्टी में रहने वाले कई लोग कागजात लेकर निगम और पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचे, लेकिन अधिकारियों ने एक नहीं सुनी और मल्टी के अवैध निर्माण को ढहाना शुरू कर दिया। महिलाएं काफी देर तक रोते हुए मिन्नतें करती रहीं।
पिछले कई दिनों से नगर निगम, पुलिस विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में गुंडे और भू-माफियाओं के मकान, दुकान और बंगलों को ढहाने की कार्रवाई जोर-शोर से की जा रही है। इसके लिए दिनभर कार्रवाई का दौर चलता है और फिर रात को प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों की चर्चा के बाद देर रात तक अगली सुबह की कार्रवाई की रणनीति तैयार हो जाती है। यह सिलसिला पिछले कई दिनों से लगातार जारी है। आज भी प्रशासन, पुलिस और नगर निगम का अमला तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई के लिए पहुंचा।

कबूतरखाना में पंढरीनाथ थाने के अपराधी की दुकान-मकान तोड़ा
पंढरीनाथ पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक जिशान खान निवासी कबूतरखाना पर करीब दस आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जिशान पंढरीनाथ का सूचीबद्ध अपराधी है। उस पर मारपीट और लूट के मामले दर्ज हैं। आज सुबह जब निगम का अमला उसके घर पहुंचा तो घर का सारा सामान पहले से ही हटा लिया गया था। कुछ शेष रहा सामान निगम की टीमों ने निकालकर सडक़ किनारे रख दिया। इसके बाद पोकलेन से कार्रवाई शुरू की गई। निगम अधिकारियों के मुताबिक 800 स्क्वेयर फीट से ज्यादा जमीन पर दुकान और ऊपरी मंजिल जिशान के परिवार ने रहने के लिए खुद का घर बनाया था। उक्त मकान के समीप ही आसपास कुछ जर्जर मकान सटे होने के कारण कार्रवाई पूरी सावधानी से की गई, ताकि मलबा गिरने से मकान क्षतिग्रस्त न हो, क्योंकि वह पहले ही खतरनाक हालत में नजर आ रहे थे। करीब आधे घंटे की कार्रवाई के दौरान पोकलेन से मकान का पूरा हिस्सा ढहा दिया गया।


सबसे बड़ी कार्रवाई कुख्यात भू-माफिया मुश्ताक की मल्टी पर
मयूर नगर और कई अन्य कॉलोनियों को लेकर चर्चा में आए कुख्यात भू-माफिया मुश्तक शेख पर संयोगितागंज, पलासिया, खजराना सहित कई अन्य थानों में 18 से ज्यादा प्रकरण दर्ज हैं। करीब चार-पांच साल पहले भी प्रशासन और पुुलिस ने मुश्ताक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी कॉलोनियों में अवैध निर्माण तोड़े थे। पुलिस और निगम अधिकारियों के मुताबिक मुश्ताक ने कादर कॉलोनी में एक मल्टी बनाई थी, जिसका नक्शा भी टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और निगम से स्वीकृत कराया गया था, लेकिन मल्टी का निर्माण स्वीकृत नक्शे के विपरीत किया गया और वहां कई हिस्सों में 15-15 फीट तक अवैध निर्माण भी कर लिया गया था। जब अधिकारियों ने वहां निरीक्षण किया तो मल्टी के कई हिस्से में अवैध निर्माण पाए गए।
मल्टी के घबराए लोग कागजात और नक्शा लेकर पहुंचे अधिकारियों के पास
कादर कालोनी में मुश्ताक की मल्टी पर कार्रवाई के लिए जैसे ही नगर निगम की तीन पोकलेन, जेसीबी और कई संसाधन लेकर निगम का फौजपाटा पहुंचा तो रहवासी घबरा गए। मल्टी में रहने वाले कई लोग कागजात और नक्शे की कॉपियां लेकर निगम के अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह और एडिशनल एसपी रघुवंशी के पास पहुंचे। वे उन्हें कागजात बताकर कहने लगे कि बिना नोटिस दिए अचानक कार्रवाई से वे सडक़ पर आ जाएंगे। अधिकारियों ने उन्हें वहां से रवाना किया और कार्रवाई शुरू करा दी।


विशालकाय मल्टी में एक दर्जन से ज्यादा फ्लैट
भू-माफिया मुश्ताक द्वारा कादर कालोनी में बनाई गई विशाल मल्टी में करीब एक दर्जन से ज्यादा फ्लैट बनाए गए थे और इनमें से कुछ फ्लैट बेच दिए गए तो कुछ किराए पर दे दिए गए। निगम अधिकारियों के मुताबिक मल्टी के निर्माण के दौरान एमओएस की जगह को कवर कर वहां निर्माण कर लिया गया। इसके अलावा 10 से 15 फीट के हिस्से में भी अवैध निर्माण कर स्वीकृति के विपरीत मल्टी बनाई गई।
जमजम चौराहे के पास भी गुंडे की दुकान और मकान ढहाया
खजराना क्षेत्र में जमजम चौराहे के पास गली में खजराना थाने के गुंडे इस्लाम पिता शफी के मकान पर कार्रवाई की गई। निगम अधिकारियों के मुताबिक निचले छोर पर मकान में दुकान बनाई गई थी और ऊपरी छोर पर परिवार रहता था। वहां से सामान हटाने की कार्रवाई के बाद बिजली के कनेक्शन काट दिए गए और पोकलेन से तोडफ़ोड़ शुरू कर दी गई। उस पर खजराना थाने में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। कार्रवाई के दौरान परिवार के इक्का-दुक्का सदस्य ही आसपास मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कार्रवाई का विरोध नहीं किया और चुपचाप खड़े होकर देखते रहे।


साजिद और मुश्ताक के नाम को लेकर होती रही गफलत
नगर निगम और पुलिस के अधिकारी जब कार्रवाई करने कादर कालोनी में मल्टी के पास पहुंचे तो भू-माफिया मुश्ताक की मल्टी के साथ-साथ साजिद का नाम जुडऩे की बात को लेकर असमंजस चलता रहा। अधिकारियों का कहना था कि मल्टी मुश्ताक की ही है और साजिद उसका बेटा है। दोनों पिता-पुत्र पर कई थानों में पुलिस प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें अधिकांश प्रकरण धोखाधड़ी के हैं।
पूरी मल्टी की शक्ल ही बिगाड़ दी
भू-माफिया मुश्ताक शेख की बनाई मल्टी के अवैध हिस्सों को तीन पोकलेन के माध्यम से तेजी से ढहाया गया। आसपास की निकली बालकनियों और मल्टी के कई हिस्सों को ढहाने के बाद मल्टी खंडहर जैसी नजर आने लगी थी।

Share:

Next Post

फिजूल पड़ी सरकारी जमीनों का होगा व्यावसायिक उपयोग

Fri Dec 4 , 2020
  इंदौरर कलेक्टर ने भी बनाई शासन निर्देश पर कमेटी… मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम को सौंपेंगे जिम्मा   इंदौर। शासन ने निर्णय लिया है कि सभी जिलों में जो फिजूल सरकारी जमीनें, सम्पत्तियां हैं उनका प्रबंधन नए सिरे से किया जाए, जिसमें व्यवसायिक उपयोग भी शामिल रहेगा। पूर्व में शासन पीपीपी मॉडल पर इस तरह […]