देश

MP-UP सहित चार राज्‍यों में फिर भारी बारिश की चेतावनी!

भोपाल (Bhopal)। देश के कई हिस्सों में मानसून विदाई (monsoon farewell) से पहले एक बार फिर झमाझम बारिश कर बचा हुआ कोटा पूरा कर रहा है। दिल्ली से केरल और अरुणाचल से मध्यप्रदेश तक भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग (weather department) ने मध्‍यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र, मेघायल सहित कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

मौसम की सक्रियता के चलते उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में तेज बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग(IMD) ने अगले 24 घंटों के दौरान, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।



राजस्थान, हिमाचल में आज का मौसम

पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, केरल, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है।

सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, कोंकण और गोवा, तेलंगाना, ओडिशा और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

पूर्वोत्तर भारत, बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, दक्षिण गुजरात, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।

ओडिशा, झारखंड में आज का मौसम और बारिश का पूर्वानुमान

पूर्वी भारत में बारिश: 15 और 18 तारीख को ओडिशा में हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा/आंधी और बिजली गिरने के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है; 15 को झारखंड; 18 सितंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर बारिश के आसार हैं।

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बारिश
मध्य भारत मौसम: यहां बिजली गिरने के साथ हल्की/मध्यम से लेकर व्यापक वर्षा/तूफान का पूर्वानुमान है। 17 तारीख के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 16 सितंबर के दौरान छत्तीसगढ़, 15 तारीख के दौरान पूर्वी मप्र और 15 से 17 सितंबर तक पश्चिमी मप्र में भारी बारिश की संभावना है। 15 और 16 सितंबर को विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

उत्तराखंड में आज का मौसम

उत्तर पश्चिम भारत वेदर: 16 तारीख के दौरान उत्तराखंड में हल्की/मध्यम व्यापक से व्यापक वर्षा/तूफान के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है; 15 को साउथ-वेस्ट उत्तर प्रदेश, जबकि 17 सितंबर के दौरान पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट है।

तेलंगाना वेदर रिपोर्ट

दक्षिण भारत मौसम: 15 सितंबर को तेलंगाना में हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

महाराष्ट्र-गोवा में वेदर कैसा रहेगा?

पश्चिम भारत का मौसम: 15-18 सितंबर के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और 17 सितंबर के दौरान मराठवाड़ा में हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा/आंधी और बिजली गिरने के साथ अलग-अलग भारी वर्षा होने की संभावना है; 16-18 सितंबर के दौरान गुजरात क्षेत्र और 17 और 18 सितंबर को सौराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है।

ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, पंजाब वेदर रिपोर्ट

मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हुई।

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तर और उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और जम्मू संभाग में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।

उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, सिक्किम और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

पूर्वी हरियाणा, पूर्वी और मध्य राजस्थान, उत्तर प्रदेश का कुछ हिस्सा, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, दक्षिण असम, नागालैंड, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और रायलसीमा में हल्की बारिश हुई।

Share:

Next Post

JK में पाकिस्तान की 'मेड इन चाइना' हथियारों के जरिये आतंकी साजिश, चीन दे रहा है पनहा

Fri Sep 15 , 2023
नई दिल्‍ली (new Dehli) । पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर आतंकी हमले की साजिश (conspiracy) रच रहा है. खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर (News) है कि सीमापार आतंकी (cross border terrorists) हमले के लिए आतंकियों को पाकिस्तानी सेना से ट्रेनिंग दिलवाई (provided training) जा रही है. ये आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने की तैयारी […]