उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

जेल में दो साल पहले चाँटा मारा था जिसके बदले में चाकू मारे

  • कल शाम रेलवे स्टेशन परिसर में ऑटो चालकों पर दो भाईयो ने किया हमला-अस्पताल में भर्ती

उज्जैन। कल शाम को रेलवे स्टेशन परिसर में खड़े ऑटो चालकों पर दो भाईयों ने चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। ऑटो चालक का दोनों भाईयों से दो साल पहले भैरवगढ़ जेल में विवाद हुआ था और उसने एक को वहां चांटा मार दिया था जिसका बदला कल शाम को उन्होंने लिया। दोनों की तलाश की जा रही है। जीआरपी थाना उपनिरीक्षक कुशवाह ने बताया कि नीलगंगा जबरन कॉलोनी में रहने वाला सूरज उर्फ बारिक पिता मोहनलाल मीणा ऑटो चलाता है और रेलवे स्टेशन से ऑटो का संचालन करता था। कल शाम को वह स्टेशन परिसर पर सवारी के इंतजार में बैठा था, तभी वहाँ पर दो बदमाश आए और उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उस पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। इस दौरान वहाँ भगदड़ की स्थिति बन गई थी।


युवक पर हमला करने के बाद दोनों बदमाश वहाँ से भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में भर्ती घायल सूरज ने बताया कि उस पर हमला करने वालों के नाम छंगू बुंदेला और काला बुंदेला निवासी शिवशक्ति नगर हैं। घायल ने बताया कि दो साल पहले 2018 में उसका विवाद दोनों भाईयों से भैरवगढ़ जेल के अंदर हुआ था और उस दौरान उसने छंगू को चांटा मार दिया था, तभी से वे दुश्मनी पाले हुए थे और इसी के चलते कल शाम उस पर हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक जिलाबदर किया हुआ है। घायल के साथ अस्पताल में पुलिस जवान तैनात किए हैं ताकि उसकी सुरक्षा की जा सके। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कर लिया है।

Share:

Next Post

मंत्री साहू का पूतला जलाकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Sat Nov 27 , 2021
नागदा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, करणी सेना मूल, सनातन सेना एवं परशुराम सेना नागदा द्वारा शुक्रवार को शाम 5 बजे पुराना बस मध्य प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहुलाल साहू का पूतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया। मंत्री द्वारा राजपूत समाज की महिलाओं के बारे में की गई टिप्पणी के विरोध में […]