देश मनोरंजन

‘मेरे 5 साल बर्बाद हो गए, गांजा मत फूंकना’, हनी सिंह ने फैन्स को दी सलाह

नई दिल्‍ली(New Delhi) । रैप सुनना पसंद है तो बहुत मुमकिन है कि एक वक्त था जब हनी सिंह(Honey Singh) के गानों को आपने भी खूब सुना हो। हर शादी (every wedding)और पार्टी में हनी सिंह (Honey Singh at the party)के गाने बजते थे। फिर अचानक वह धीरे-धीरे लाइमलाइट से दूर होते चले गए और उनके बारे में कई निगेटिव खबरें आने लगीं। कई सालों बाद उन्होंने वापसी की और अब फिर से करियर पर ध्यान दे रहे हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम से हनी सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने फैन्स को सलाह दी है कि वे गांजा जैसी नशे की लत से दूर रहें।

फैन्स को दी सलाह

हनी सिंह मानसिक बीमारी बायपोलर डिसऑर्डर से जूझ चुके हैं। उनके बारे में ऐसी भी खबरें आई थीं कि वह रिहैब सेंटर में रहे लेकिन बाद में उन्होंने इससे इनकार किया। वह शराब की लत के शिकार हो गए थे और इसके लिए उनका इलाज कराया गया। यही वजह है कि उन्होंने आजकल के यंग फैन्स को यह सलाह दी कि वे गांजा जैसी चीजों से दूर रहें।

5 साल बर्बाद किए


वीडियो में हनी सिंह स्टेज पर आते हैं और कहते हैं, ‘मेरे भाइयों और बहनों, तुम सब मेरे छोटे भाई बहन हो, ये गांजा-वांजा मत फूंका करो। मेरी जिंदगी के 5 साल बर्बाद हो गए। दारू पी लो जितनी पीनी है। चरस गांजा मत करना बस।’

बादशाह ने साधा था निशाना

2023 में बादशाह ने हनी सिंह पर तंज कसते हुए कहा था, ‘कुछ लोगों का कमबैक ही नहीं हो रहा है।’ जिसके जवाब में हनी सिंह ने कहा कि’ हर कोई कह रहा है रिप्लाई, रिप्लाई… मुझे क्या रिप्लाई करना चाहिए… आप लोगों ने पहले ही कमेंट में उन्हें रिप्लाई कर दिया है। मुझे मुंह खोलने की जरूरत नहीं है।’

Share:

Next Post

Weather: इन पहाड़ी क्षेत्र में हुई जमकर बारिश और बर्फबारी, हिमाचल में 172 सड़कें बंद

Sun Mar 31 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से लेकर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand) और पूर्वोत्तर (North-East) के पहाड़ी क्षेत्रों (hilly areas) में शनिवार को जमकर बारिश और बर्फबारी (Rain and snowfall.) हुई। हिमाचल में करीब 10,000 फुट की ऊंचाई पर स्थिति अटल टनल के आसपास भी ताजा हिमपात हुआ है। बारिश और […]