बड़ी खबर मनोरंजन

भारत के इन सात टीवी शो पर पाकिस्तान में लगा बैन, इस्लामिक संस्कृति बर्बाद करने का आरोप

डेस्क। आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकार लगभग ना के बराबर ही भारत में बनाई गई फिल्मों में काम करते हैं। वैसे भी पाकिस्तान यहां की ज्यादातर फिल्मों को बैन कर देता है। लेकिन इस लिस्ट में कुछ सीरीयल्स भी शामिल हैं जिसे पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है। ऐसे बहुत कम मौके रहे हैं जब पाकिस्तान की किसी फिल्म को भारत में बैन किया गया हो, इससे उलट पाकिस्तान यहां की हर दूसरी फिल्म और टीवी शोज को बैन करता रहा है।

भारत का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस (Big Boss) पाकिस्तान में नहीं दिखाया जाता। यह शो 2015 में अपने 9 वें सीजन से ही पाक में बैन है। जबकि सलमान कान की फिल्में पाकिस्तान में धूम मचाती आई हैं। अब पाकिस्तान का कहना है कि ऐसे टीवी शोज उनकी संस्कृति को खराब कर सकते हैं।

एकता कपूर का पॉपुलर टीवी सीरियल ‘नागिन’ (Naagin) जब अपने दूसरे सीजन में था, तब इसे पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था। ये शो अब भी पाकिस्तान में नहीं दिखाया जाता है।

एक हकलाने वाली लड़की के जीवन संघर्ष पर आधारित इस शो को भी पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था। दो साल चले सीरियल ‘थपकी प्यार की’ (thapakee pyaar kee) में एक्ट्रेस को लाख मुश्किलों के बाद भी एक संघर्षशील और आत्मनिर्भर दिखाया गया था। अब इसके पीछे की वजह क्या था ये तो पाकिस्तान ही जाने।

भारतीय मुस्लिम परिवार पर आधारित सीरियल ‘कुबूल है’ भी पाकिस्तान को नहीं भाया और इस सीरियल पर भी वहां पूरी तरह से बैन लगाया गया था। सीरियल कबूल है में करण सिंह ग्रोवर ने असद के तौर पर एंट्री की थी। शो शुरू होने के कुछ समय बाद ही करण सिंह ग्रोवर ने शो को अलविदा कह दिया था।

ये हैं मोहब्बतें टीवी शो भारत में खूब पॉपुलर हुआ था लेकिन पाकिस्तान में इसे बैन किया गया था। ये शो 2019 में खत्म हो गया था। इस सीरीयल में रमन यानी करण पटेल और इशिता यानी दिव्यांका त्रिपाठी मुख्य भूमिका में थे।

मे आई कम इन मैडम भी पॉपुलर कॉमेडी शो था जिसे पाकिस्तान में नहीं दिखाया गया। ये शो लाइफ ओके पर दिखाया जाता था।

Share:

Next Post

PF के ब्याज का पैसा खाते में कब आएगा, EPFO ने साझा की जानकारी

Sat Aug 7 , 2021
  नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के बीच कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करीब 6 करोड़ खाताधारक जुलाई के आखिर में प्रॉविडेंट फंड (Provident Fund) का पैसा अकाउंट में आने का इंतजार कर रहे थे. हालांकि EPFO ने 31 जुलाई 2021 तक पैसे को अकाउंट में ट्रांसफर नहीं किया. वहीं अब PM […]