देश राजनीति

‘पानी माफ, बिजली हाफ’ के मुद्दे पर सत्तारूढ़ हुई आप भारी-भरकम बिजली के बिल भेजवा रही : गुप्ता

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसकी स्थापना लोक कल्याण के लिए हुई थी। आज पंडित दीनदयाल के एकात्म मानव दर्शन और अंत्योदय के विचार पर अग्रसर पार्टी का हर कार्यकर्ता समाज में एक सकारात्मक बदलाव ला रहा है। वहीं दूसरी ओर पानी माफ, बिजली हाफ के मुद्दे पर सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार अब बिजली कंपनियों के साथ मिलकर दिल्लीवासियों को भारी-भरकम बिल भिजवा रही है।

गुप्ता ने सत्तारूढ़ दल पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना संकट के समय में केजरीवाल सरकार को दिल्लीवासियों को राहत देने के लिए बिजली बिलों में छूट देनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने बिजली कंपनियों को लोगों को लूटने की छूट दे दी। आज बढ़े हुए बिजली बिल और बिजली कंपनियों की मनमानी से दिल्ली के लोग त्रस्त हैं। पिछले वर्ष जब यमुना नदी में अमोनिया का स्तर बढ़ा था तब मुख्यमंत्री केजरीवाल ने वादा किया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगवाएंगे ताकि दिल्लीवासियों को साफ और स्वच्छ पानी मिल सके लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी कोई भी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगा।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली सरकार का 60,000 करोड़ रुपये का बजट है, फिर भी दिल्ली सरकार नगर निगम का 13000 करोड़ रुपये रोककर बैठी है। हमें दिल्ली सरकार के झूठे और खोखले वादों की हकीकत दिल्लीवासियों के सामने लाना है और दिल्लीवासियों के हक और उनके हितों के लिए कार्य करना है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

उपचुनाव के परिणाम तय करेंगे उप्र की राजनीति किस रास्ते पर जाएगी : अखिलेश

Mon Nov 2 , 2020
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 03 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि मतदाता इसे पूरी गम्भीरता से लें। आज लोकतंत्र की परीक्षा की घड़ी है। उन्होंने कहा कि उपचुनावों के परिणामों से तय होगा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति किस रास्ते पर जाएगी। अखिलेश ने कहा […]