इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जल संसाधन मंत्री ने काफिला रुकवाकर, घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल

 

  • मंत्री तुलसी सिलावट ने मानवता का परिचय देते हुए अपना काफिला रोककर सड़क दुर्घटना मैं घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया।

विजय मोदी, इंदौर। मंत्री तुलसी सिलावट कंपेल रोड पर खंडेल कार्यक्रम से इंदौर की तरफ आ रहे थे तभी रास्ते में राधा स्वामी सत्संग ग्राम पिवडाय में रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गया और वह बेहोश हो गया। पीछे आ रहे मंत्री सिलावट ने तुरंत अपना काफिला रुकवा कर घायल व्यक्ति को उठाया और चौकी प्रभारी कंपेल सत्येंद्र सिंह सिसोदिया के साथ इलाज हेतु अस्पताल रवाना करवाया।


और कहा कि उपचार में किसी तरह की कमी नहीं होना चाहिए, चौकी प्रभारी घायल व्यक्ति को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान, होश में आए व्यक्ति ने अपना नाम रघु पिता पेटिया भील निवासी ताराघाटी पिवढ़ाय का होना बताया, जिसे परिजनों से संपर्क कर सुपुर्द किया गया घायल के परिजनों ने मंत्री एवं पुलिस का हृदय से धन्यवाद किया।

Share:

Next Post

अतीक अहमद से जब्त की गई जमीन पर निर्मित फ्लैट की 76 लाभार्थियों को चाबियां सौंपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने

Fri Jun 30 , 2023
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of UP) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 30 जून को यहां एक विशेष कार्यक्रम में (In A Special Program here on June 30) मारे गए माफिया-राजनेता (Slain Mafia-Politician) अतीक अहमद से (From Atiq Ahmed) जब्त की गई जमीन पर (On the Land Seized) गरीबों के लिए निर्मित […]