खेल

डब्ल्यूबीबीएल : मेलबर्न स्टार्स ने कैथरीन ब्रंट और नेट स्किवर के साथ किया करार

मेलबर्न। मेलबर्न स्टार्स ने महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के आगामी संस्करण से पहले गुरुवार को इंग्लैंड की कैथरीन ब्रंट और नेट स्किवर के साथ करार किया है।

स्किवर ने डब्ल्यूबीबीएल के पहले दो सत्रों में स्टार्स के लिए खेला और पिछले दो सत्रों के लिए पर्थ में खेलने के बाद वह एक बार फिर स्टार्स में वापस आईं।

ब्रंट, जिन्होंने पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ तीन सत्रों में 44 डब्ल्यूबीबीएल मैच खेले, एक प्रतिभाशाली ऑलराउंडर हैं। ब्रंट के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का काफी अनुभव है। उन्हें दो बार आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामांकित किया गया है। उन्होंने 2014 आईसीसी महिला स्पिरिट ऑफ क्रिकेट का पुरस्कार भी जीता है।

ब्रंट ने एक बयान में कहा, “मुझे स्टार्स के साथ करार करके खुशी हुई। यह एक बड़ा क्लब है और इस सीजन से कुछ अच्छे संकेत मिले हैं। अपने करियर के दौरान इन खिलाड़ियों में से कई के खिलाफ खेलने के बाद, मैं अब इस सीज़न में उनके साथ खेलने को लेकर उत्सुक हूं।”

मेलबर्न स्टार्स के मुख्य कोच ट्रेंट वुडहिल ने कहा, “नेट और कैथरीन के रूप में हमें इंग्लैंड के दो सबसे सफल क्रिकेटर मिले हैं जो टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से डब्ल्यूबीबीएल का हिस्सा रहे हैं। हमें खुशी है कि नेट दोबारा हरे रंग में आ गई हैं। पर्थ और कैथरीन के अनुभव और गेंदबाजी पेडिग्री से हमारी टीम और मजबूत हो गई है।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी ने आधी रात को ट्वीट कर मांगा देश की जनता से बर्थडे गिफ्ट

Fri Sep 18 , 2020
नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों से अपने जन्मदिन के मौके पर पांच चीजों की मांग की है। पीएम मोदी का 70वां जन्मदिन 17 सितंबर को था। पीएम मोदी ने गुरुवार देर रात ट्वीट कर बताया कि वे इस जन्मदिन पर क्या चाहते हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कई लोगों […]