बड़ी खबर

प्रधानमंत्री मोदी ने आधी रात को ट्वीट कर मांगा देश की जनता से बर्थडे गिफ्ट

नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों से अपने जन्मदिन के मौके पर पांच चीजों की मांग की है। पीएम मोदी का 70वां जन्मदिन 17 सितंबर को था। पीएम मोदी ने गुरुवार देर रात ट्वीट कर बताया कि वे इस जन्मदिन पर क्या चाहते हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कई लोगों ने उनसे पूछा कि वे इस जन्मदिन पर क्या चाहते हैं। ऐसे में वे इसे बता रहे हैं। पीएम ने इसके बाद वो पांच चीजें लिखी जो उन्हें देशवासियों से उम्मीद है।

उन्होंने कोरोना से लड़ाई के लिए लोगों से सहयोग मांगते हुए लिखा कि मास्क पहने और इसे ठीक से पहने। इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा, ‘सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। दो गज की दूरी बनाएं। भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहें। अपनी इम्यूनिटी बढ़ाएं। अपने ग्रह को स्वस्थ बनाएं।’

प्रधानमंत्री ने एक और ट्वीट में लोगों को तमाम बधाई संदेश के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने लिखा, ‘पूरे देश, पूरी दुनिया के मैं हर व्यक्ति का आभारी हूं जिसने मुझे बधाई दी है। ये बधाइयां मुझे अपने साथी नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने और उनकी सेवा करने की शक्ति देती हैं।’

बतादें कि उनके जन्‍म दिवस के मौके पर देश और विदेश से कई लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी, जिसमें कि राजनेताओं, खिलाड़ियों, सिनेमा जगत सहित कई अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां शामिल रहीं। यहीं नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई और देशों के राष्ट्राध्यक्ष ने भी पीएम मोदी को अपना बधाई संदेश भेजा।

श्री मोदी का जन्म 1950 में 17 सितंबर के दिन हुआ था। मोदी को 26 मई 2014 को भारत के तत्कालीन राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई थी। पांच साल बाद 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर चुनाव जीता और उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल की शुरूआत की।

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Fri Sep 18 , 2020
18 सितंबर 2020 1. मैं एक फूल भी हूं, फल भी हूं और मिठाई भी हूं, मेरा नाम क्या है? उत्तर.गुलाबजामुन 2. मेरी पूंछ पर हरियाली, तन है मगर सफेद, खाने के हूं काम आती, अब बोलो मेरा भेद। उत्तर. मूली 3. आदि कटे तो गीत सुनाऊं, मध्य कटे तो संत बन जाऊं, अंत कटे […]