बड़ी खबर

हमको व्यक्तिगत कुछ नहीं चाहिए, हमलोग तो सबको एकजुट कर रहे हैं : नीतीश कुमार


पटना । बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को एकबार फिर दोहराया कि (Reiterated that) हमको व्यक्तिगत कुछ नहीं चाहिए (We Do Not Want Anything Personal), हमलोग तो सबको एकजुट कर रहे हैं (We are Uniting Everyone) ।


पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान आईएनडीआईए (इंडिया) गठबंधन में संयोजक बनाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बराबर कह रहे हैं कि हमको कुछ नहीं बनना है। दूसरे लोगों को बनाया जाएगा। हमारी कोई इच्छा नहीं है। हम सबको एकजुट करना चाहते हैं ।

उन्होंने कहा, “हमको व्यक्तिगत कुछ नहीं चाहिए। हम सबका हित चाहते हैं इसलिए कभी ये सब मत सोचिए कि हम व्यक्तिगत कुछ चाहते हैं। हमलोग तो सबको एकजुट कर रहे हैं ।” विपक्षी दलों की अगली बैठक मुंबई में होनी है। माना जा रहा है कि इस बैठक में संयोजक के नाम की घोषणा की जाएगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा भारत को असली आजादी 1977 में जेपी आंदोलन के बाद मिलने के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन लोगों की किसी बात पर हम ध्यान ही नहीं देते हैं। देश को आजादी कब मिली है। ये सबको मालूम है। उन्होंने कहा कि जिनको आजादी के बारे में नहीं मालूम है, इसका मतलब वो कितना ई-लीगल है। उन सब का कोई वैल्यू नहीं है।

Share:

Next Post

शिवराज का दौरा फिर टला, जिला बनते-बनते रह गया मैहर; विधायक ने मां शारदा को लेकर कही ये बात

Mon Aug 28 , 2023
सतना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का मैहर दौरा (Maihar tour) एक बार फिर कैंसिल (cancel) हो गया। इसी के साथ मैहर को जिला (district) बनाने की घोषणा भी अधर में लटक गई। मैहर को जिला बनाने की बात सुनकर ही यहां के नेताओं (leaders) की बाहें उठ जाती हैं […]