इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हम 25 लाख की बीमा योजना लाएंगे : पटवारी

किसानों को मिलेगा उचित समर्थन मूल्य
इंदौर। जनसंपर्क (Public Relations) के लिए बिजलपुर (Bijalpur) के नजदीक पटलियापुरा (Patliyapura) में पहुंचे जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) ने कहा कि हम न केवल किसानों (Farmers) को उचित समर्थन मूल्य दिलाएंगे, बल्कि फसलों की 25 लाख तक की बीमा योजना लाएंगे।


सिलिकॉन सिटी (Silicon City) में जनसंपर्क के दौरान आदिवासियों के विशेष ढोल और मांदल नजर आए। यहां पटवारी की बात सुनने के लिए किसानों का एक बड़ा समूह भी था। पटवारी ने कहा कि हमारी सरकार आई तो आपको उचित समर्थन मूल्य मिलेगा। वहीं हम 25 लाख रुपए तक की बीमा योजना लेकर आ रहे है। उन्होंने कहा कि किसानों की मर्जी के बगैर किसी भी तरह के विकास के लिए जमीन नहीं ली जाएगी। पीथमपुर और आसपास के इलाकों में जो भूमि अधिग्रहण हो रहा है उसके नियम में भी बदलाव किया जाएगा। शाम को पटवारी का जनसंपर्क कांग्रेस के गढ़ बिचौली मर्दाना में शुरू हुआ। यहां पहुंचने के बाद पटवारी ने कांग्रेस के उन वचनों को भी याद दिलाया जो मैनिफेस्टो में जारी किए गए हैं। इसमें शिक्षा और चिकित्सा के लिए जो गारंटी दी गई है उसके बारे में भी विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर साथ ही गैस सिलेंडर के दाम भी घटाकर 500 कर दिए जाएंगे।

Share:

Next Post

इजरायल ने दी हमास को तगड़ी चोट, कराहने का भी नहीं मिलेगा मौका; जानें कैसे?

Thu Nov 9 , 2023
यरुशलम: इजरायल पर हमला करने वाले आतंकी संगठन हमास के अब बुरे दिन शुरू हो गए हैं. आसमान से बमबारी करने के बाद इजरायल ने अब जमीनी अटैक करना शुरू कर दिया है और हमास को ताबड़तोड़ चोट दे रहा है. जिस सीक्रेट सुरंगों के दम पर हमास कूद रहा था, अब इजरायल उसे ही […]