मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP में हम जीतेंगे 29 सीटें…विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का दावा

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर (Speaker of Madhya Pradesh Assembly Narendra Singh Tomar) बुधवार शाम को अल्प प्रवास पर उज्जैन आए। जहां उन्होंने सर्वप्रथम सर्किट हाउस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ भेंट वार्ता की और उसके बाद वह विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की पूजा अर्चना और आशीर्वाद लेने पहुंचे। श्री महाकालेश्वर मंदिर के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर हरसिद्धि मंदिर पर पहुंचे और यहां दर्शन के बाद ग्वालियर के लिए रवाना हो गए।

भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर आज उज्जैन आए थे, जिन्होंने सर्किट हाउस पर कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता की। इस दौरान वह कार्यकर्ताओं से बड़ी आत्मीयता के साथ मिले और उनकी बातों को भी सुना। इस भेंट वार्ता के बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह दावा किया कि मध्यप्रदेश में इस बार 29 की 29 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी विजय श्री होगी। जब पत्रकारों ने उनसे राजगढ़ और छिंदवाड़ा की सीटों की बात की तो उनका कहना था कि भाजपा ने सभी सीटों पर मेहनत की है, इसीलिए परिणाम 29 सीटों पर विजय श्री का ही आएगा।


आपने बताया कि बाबा महाकाल सबको सद्बुद्धि दें और अपनी कृपा बरसाए रखें। हम सदमार्ग पर चलकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे। बस यही बाबा महाकाल से कामना है। इस भेंट वार्ता के बाद नरेंद्र सिंह तोमर सीधे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर आरती की और माथा टेककर बाबा महाकाल का आशीर्वाद भी लिया। चांदी द्वार के बाद श्री तोमर नंदी हॉल में पहुंचे, जहां उन्होंने ॐ नमः शिवाय का जाप किया। इसके बाद आप महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरी से मिलने भी पहुंचे। इस दौरान आपके साथ उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सोनू गहलोत, विशाल राजोरिया आदि उपस्थित रहे।

Share:

Next Post

वैशाख पूर्णिमा : अग्नि अविष्कारक महर्षि भृगु का अवतरण दिवस

Thu May 23 , 2024
– रमेश शर्मा जिनमें नारायण ने अपना स्वरूप देखा उन महर्षि भृगु का अवतरण दिवस वैशाख पूर्णिमा है । वे ब्रह्मा से उत्पन्न आठ प्रचेताओं में प्रथम हैं । ऋग्वेद में उनसे संबंधित अनेक ऋचायें हैं । वे अग्नि और आग्नेय अस्त्रों के अविष्कारक भी हैं। इसीलिए अग्नि का एक नाम “भृगि” भी है । […]