बड़ी खबर व्‍यापार

कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

मुम्बई। कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 148.82 अंक नीचे 40,558.49 के स्‍तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 41.20 अंक लुढ़ककर 11,896.45 के स्‍तर पर बंद हुआ।

बाजार में ऑटो, आईटी और बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही, जबकि मेटल शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी में हीरो मोटोकॉर्प और इंडसइंड बैंक के शेयर 3-3 फीसदी नीचे बंद हुए हैं। बंधन बैंक के शेयर और आईटी दिग्गज इंफोसिस के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही है। हालांकि, एनटीपीसी का शेयर 4 फीसदी ऊपर बंद हुआ है। वहीं, टाटा मोटर्स का शेयर भी 3 फीसदी ऊपर बंद हुआ है। निफ्टी मेटल इंडेक्स में वेलस्पन कॉर्प का शेयर भी 5 फीसदी ऊपर बंद हुआ।

गौरतलब है कि सुबह बीएसई 176 अंक नीचे 40,531.31 के स्‍तर पर और निफ्टी 47.65 अंक नीचे 11,890.00 के स्तर पर खुला था।

रुपया 4 पैसे मजबूत होकर 73.54 रुपये प्रति डॉलर पर हुआ बंद

अंतरबैकिंग मुद्रा बाजार में गुरुवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे की मजबूती के साथ 73.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मुद्रा बाजार के जानकारों के मुताबिक वैश्विक बाजार में कच्चे तेल में गिरावट से रुपये को बल मिला और यह 73.54 के उच्च स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। आज शेयर बाजार के गिरावट से खुलने की वजह से भारतीय रुपया 19 पैसे लुढ़ककर 73.77 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान यह एक पैसे और गिरकर 73.78 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर पर चला गया। उल्लेखनीय है कि बुधवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.58 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

राजकुमार राव और नुसरत भरुचा की फिल्म 'छलांग' का पहला गाना 'केरी ना करदा' रिलीज 

Thu Oct 22 , 2020
राजकुमार राव और नुसरत भरुचा की आगामी फिल्म ‘छलांग’ का पहला गाना ‘केरी ना करदा’ गुरुवार को रिलीज हो गया। यह एक रोमांटिक गाना है, जिसे राजकुमार राव और नुसरत भरुचा पर फिल्माया गया है।  https://twitter.com/RajkummarRao/status/1319181675981516800?s=20 इस गाने को स्वीतज ब्रार और यो यो हनी सिंह ने मिलकर गाया है, जबकि लिरिक्स अल्फाज, यो यो […]