बड़ी खबर

Weather: इस हफ्ते 0°C तक लुढ़केगा पारा, कड़ाके की सर्दी के लिए रहें तैयार

नई दिल्ली (New Delhi)। इस पूरे सप्ताह दिल्ली (Delhi) में गुनगुनी धूप खिली, साथ ही उत्तर, मध्य और पश्चिमी भारत (North, Central and Western India) में ठंड का प्रकोप (cold snap) कुछ हद तक कम रहा. सुबह, शाम और रात को ठंड जरूरी पड़ी, लेकिन दिन की धूप ने लोगों को राहत पहुंचाई. ऐसे में अगर आप सोच रहे होंगे कि गर्म कपड़े, रजाइयां, कंबल इत्यादि धुलकर रखने का समय आ गया है, तो आप गलत हैं. अमूमन यह मान्यता रहती है कि मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के बाद मौसम साफ होता है, धूप खिलती है और ठंड धीरे-धीरे कम होने लगती है. लेकिन इस बार मकर संक्रांति के बाद मौसम खराब होने का पूर्वानुमान है. आईएमडी के मुताबिक 14 से 20 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है।


जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ रहा है. प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी राजस्थान पर बना हुआ है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी सप्ताह में पड़ने वाली ठंड इतनी खतरनाक होगी कि दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान के कुछ हिस्सों में रात का तापमान 0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. धूप नहीं होने से दिन में भी कंपकंपी छूटेगी. तेज ठंड के साथ ही घने कोहरे की मार भी लोगों को परेशान करेगी और इस दौरान विजिबलटी घटकर 50 मीटर रह सकती है. राजस्थान के उत्तरी हिस्से में भी 14 से 17 जनवरी के बीच भीषण शीतलहर चल सकती है।

हिमाचल प्रदेश में 15 से 17 जनवरी, पंजाब में 16 से 16 जनवरी और चंडीगढ़ में 17-18 जनवरी के गला देने वाली ठंड पड़ सकती है. पूर्वोत्तर भारत में सिक्किम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम और त्रिपुरा में भी अगले 2 दिनों तक तेज ठंड के साथ कोहरा पड़ सकता है. अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात जारी रह सकता है। उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश और हिमपात हो सकता है.उत्तरी हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश संभव है. गुजरात और राजस्थान में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तापमान में 24 घंटे के बाद गिरावट आ सकती है।

15 जनवरी से उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति फिर से दिखाई दे सकती है. हिमाचल प्रदेश के मनाली, लाहौल, धर्मशाला और केलांग में लगातार बर्फ गिर रही है. केलांग में न्यूनतम तापमान -7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। उत्तराखंड के औली, केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब जैसे कई इलाकों में भी बर्फ गिरी है. जम्मू-कश्मीर में भी ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात जारी है. वहां से आ रही ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में तापमान को लगातार गिरा रही हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक 20 जनवरी के बाद एक पश्चिम विक्षोभ आने की संभावना है, जो ठंड से राहत दिलाएगा. पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई. उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई. उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट हल्की बारिश हुई।

Share:

Next Post

पाकिस्‍तान : सोशल मीडिया पर ईश्वर को क्रूर कहने पर हिंदू लड़के पर लगा ईशनिंदा का आरोप

Sat Jan 14 , 2023
इस्लामाबाद (Islamabad) । पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत में एक युवा लड़के (young boys) पर सोशल मीडिया (social media) पर ईश्वर को क्रूर कहने पर ईशनिंदा का आरोप लगाया गया है। इसकी जानकारी एक विदेशी पत्रिका ने दी। पाकिस्तान में जिस पर ईशनिंदा (Blasphemy) का आरोप लगाया जाता है, उसको मौत की सजा दी जाती […]