• img-fluid

    Weather: गुजरात-आंध्र प्रदेश में बारिश का कहर, अभी नहीं मिलेगी राहत, IMD ने जारी किया अलर्ट

  • September 04, 2024

    अहमदाबाद. देश के अधिकांश राज्यों में बारिश का दौर जारी है. वहीं, गुजरात, तेलंगाना (Gujarat, Telangana) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) समेत कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग ने 4 सितंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना जताई है.



    गुजरात का मौसम

    गुजरात में इस साल अब तक सीजन की औसत वर्षा 116 प्रतिशत से अधिक दर्ज हो चुकी है. अभी भी राज्य के अधिकांश जिलों में वर्षा जारी है. ऐसे में मौसम विभाग ने गुजरात में अगले सात दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौजूदा स्थिति में बारिश के चार सिस्टम सक्रिय होने से कई जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

    अहमदाबाद मौसम विभाग के डायरेक्टर एके दास ने बताया कि गुजरात पर मौजूदा स्थिति में लो प्रेशर, शियर जोन, मॉनसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्क्यूलेशन बना हुआ है, जो अगले दो दिन मध्य और दक्षिण गुजरात के जिलों में भारी बारिश लाएगा. कल तक गुजरात पर ओफशोर ट्रफ भी मौजूद था, लेकिन अब वो लेस मार्क में परिवर्तित हो चुका है. साथ ही में दक्षिण गुजरात में बन रहा डीप डिप्रेशन भी कमजोर होकर लो प्रेशर में तब्दील हुआ है. इसलिए मछुआरों को समुद्र किनारे ना जाने की चेतावनी जारी की गई है.

    मौसम विभाग ने 4 सितंबर को गुजरात के बनासकांठा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा और नगर हवेली में बारीश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, 5 सितंबर को कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, अमरेली, भावनगर, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा और नगर हवेली में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

    अगले 2 दिन में इन इलाकों में बारिश की संभावना
    इसके अलावा 6 सितंबर को अमरेली, भावनगर, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा और नगर हवेली, कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा और साबरकांठा में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 7 सितंबर को बनासकांठा, साबरकांठा, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा और नगर हवेली में येलो अलर्ट तो 8 और 9 सितंबर को नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा और नगर हवेली में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

    बता दें कि दक्षिण गुजरात के लगभग सभी जिलों में वर्षा जारी है. गांधीनगर स्थित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान भरूच के वालिया तालुका में सबसे ज्यादा 12 इंच बारिश हुई है. वहीं, तापी के सोनगढ़ में 10 इंच से ज्यादा और व्यारा तालुक में 9 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में डांग जिले में सबसे ज्यादा औसतन 6 इंच से ज्यादा बारिश हुई, जबकि पूरे तापी जिले में 5 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई.

    बता दें कि 3 सितंबर 2024 को सुबह 6 बजे तक राज्य में सीजन की कुल औसत वर्षा 116 प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है. जिसमें कच्छ क्षेत्र में सबसे अधिक 179 प्रतिशत से अधिक वर्षा उसके बाद सौराष्ट्र क्षेत्र में 125 प्रतिशत से अधिक और दक्षिण गुजरात क्षेत्र में 117 प्रतिशत से अधिक वर्षा दर्ज की गई है. इसके अलावा, पूर्व-मध्य गुजरात में 113 प्रतिशत से अधिक बारिश, जबकि उत्तर गुजरात में अब तक सीजन की कुल औसत बारिश 95 प्रतिशत दर्ज हो चुकी है.

    दिल्ली के मौसम का हाल

    मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 4 और 5 सितंबर को मध्यम से तेज गति की बारिश होने की संभावना है. उसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है. हालांकि, देश की राजधानी में उमस भरी गर्मी बनी हुई है. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

    कैसा रहेगा देश का मौसम?

    मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटे को दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है. वहीं विदर्भ, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, रायलसीमा, केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है.

    Share:

    MCD कमेटी चुनाव से पहले दिल्‍ली उपराज्यपाल की बढ़ी शक्तियां, आयोग-बोर्ड का गठन और नियुक्तियां का मिला अधिकार

    Wed Sep 4 , 2024
    नई दिल्‍ली । MCD में 12 वार्ड समितियों (Ward Committees) के चुनाव (Election) से ठीक पहले केंद्र सरकार (Central government) ने दिल्ली के उपराज्यपाल (Delhi Lieutenant Governor) को शक्तियां बढ़ा दी हैं. इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. LG को अब दिल्ली महिला आयोग, दिल्ली विद्युत नियामक आयोग जैसे किसी भी प्राधिकरण, बोर्ड और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved