विदेश

पाकिस्‍तानी मंत्री की अजीबोगरीब सलाह-महंगाई से बचने के लिए रोटियां कम खाएं, चाय में चीनी कम डालें

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) द्वारा लागू नई कर नीतियों (new tax policies) के चलते महंगाई(Inflation) बढ़ रही है। इससे निपटने के लिए संघीय मंत्री अली अमीन गंडापुर (Federal Minister Ali Amin Gandapur) ने पाक कब्जे वाले कश्मीर में एक सभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) के लोगों को अजीब सलाह दी है। उन्होंने कहा कि वे चाय में चीनी कम डालें और रोटियां कम खाएं। अली अमीन गंडापुर (Ali Amin Gandapur) ने यह बयान पाक कब्जे वाले कश्मीर (Pak Occupied Kashmir) में एक सभा में बोलते हुए दिया।
पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान (PoK and Gilgit-Baltistan) मामलों के संघीय मंत्री ने पाकिस्तान में महंगाई पर होने वाली बहस पर टिप्पणी करते हुए सवाल किया कि यदि मैं चाय में चीनी के सौ दाने डालता हूं और नौ दाने कम डाल दूं, तो क्या वह कम मीठी हो जाएगी? उन्होंने कहा, क्या हम अपने देश के लिए, अपनी आत्मनिर्भरता के लिए इतनी सी कुर्बानी भी नहीं दे सकते? अगर मैं रोटी के सौ निवाले खाता हूं तो उसमे क्या नौ निवाले कम नहीं कर सकता हूं?



सोशल मीडिया पर इस भाषण को शेयर कर लोग उनकी तीखी निंदा कर रहे हैं। हाल ही में, इमरान खान की पार्टी (पीटीआई) के ही नेशनल असेंबली के सदस्य रियाज फतयाना ने भी ऐसी ही सलाह दी थी। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी किसी समय पाकिस्तान की जनता से कम रोटी खाने की बात कह चुके हैं।
पाकिस्तान ने जब 1998 में परमाणु परीक्षण किया था तब पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा था कि देश को अमेरिका और दुनिया के कई बड़े देशों की तरफ से आर्थिक पाबंदियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने टीवी और रेडियों पर अपने संबोधन में कहा कि अपनी कमर कस लें और सिर्फ एक वक्त खाना खाने के लिए तैयार हो जाएं और इस परेशानी में मैं भी आपके साथ रहूंगा।

Share:

Next Post

रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में डेरामुखी समेत पांच दोषियों की सजा पर फैसला आज

Tue Oct 12 , 2021
हिसार (हरियाणा) । बहुचर्चित रणजीत सिंह हत्याकांड मामले (Ranjit Singh murder case) में 19 साल बाद सीबीआई की विशेष अदालत मंगलवार को डेरामुखी राम रहीम सिंह (Ram Rahim Singh) समेत पांच दोषियों को सजा सुनाएगी। इसके लिए पंचकूला पुलिस (Panchkula Police) ने कड़ी सुरक्षा कर ली है। पुलिस ने 17 नाके लगाकर शहर की सुरक्षा […]