देश

West Bengal: मिड डे मील में मिला सांप! खाना खाने के बाद बीमार हुए कई बच्चे

कोलकाता (Kolkata)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम जिले (Birbhum district) में सोमवार को खाना खाने के बाद (After eating food) कई स्कूली बच्चों (school children hospitalized) को अस्पताल में भर्ती कराया गया। खाने में कथित तौर पर सांप (snake found in mid day meal) मिला था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि जिले के मयूरेश्वर प्रखंड के एक प्राथमिक विद्यालय के करीब 30 छात्र मध्याह्न भोजन में परोसा गया खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए. भोजन तैयार करने वाले स्कूल के एक कर्मचारी ने भी दावा किया कि दाल से भरे एक कंटेनर में एक सांप मिला था।


उन्होंने कहा, ‘‘बच्चों ने उल्टी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद हमें उन्हें रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाना पड़ा.” प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपांजन जाना ने पत्रकारों को बताया कि कई ग्रामीणों की ओर से मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चों के बीमार पड़ने की शिकायत मिली है।

जाना ने कहा, ‘‘मैंने प्राथमिक विद्यालयों के जिला निरीक्षक को सूचित कर दिया है, जो 10 जनवरी को आएंगे.” अधिकारी ने कहा कि एक बच्चे को छोड़कर सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वह खतरे से बाहर है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अभिभावकों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक का घेराव कर उनके दोपहिया वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।

Share:

Next Post

बिहार : कटिहार में ट्रक से टकराया यात्रियों से भरा ऑटो, 8 लोगों की मौत

Tue Jan 10 , 2023
कटिहार (Katihar) । बिहार (Bihar) के कटिहार में भीषण सड़क हादसा (road accident) हुआ है. यात्रियों से भरा एक ऑटो ट्रक से टकरा गया. इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत (death) हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से शवों (dead bodies) को ऑटो से बाहर निकाला गया. सूचना मिलते ही भारी […]