खेल

वर्ल्ड कप से बाहर हुई वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड ने हराकर किया बड़ा उलटफेर

नई दिल्ली: दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज (West Indies) इस साल भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) में भाग नहीं ले पाएगी. जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर (world cup qualifiers) के एक अहम मुकाबले में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड (Scotland) ने सात विकेट से हरा दिया. हारारे स्पोर्ट्स क्लब में हुए मैच में वेस्टइंडीज ने स्कॉटलैंड को 182 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 39 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाना कैरेबियन क्रिकेट के लिए काफी शर्मिंदगी भरा है. क्रिकेट इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज टीम वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी. इससे पहले विंडीज ने ओडीआई वर्ल्ड कप के सभी 12 संस्करणों में भाग लिया था. 1975 और 1979 के वर्ल्ड कप में तो विंडीज ने क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वर्ल्ड कप खिताब भी जीता था.

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर में सिर्फ 181 रनों पर सिमट गई. विंडीज की ओर से जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ही कुछ संघर्ष कर पाए. होल्डर ने 79 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं शेफर्ड ने पांच चौकों की मदद से 43 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली. स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैंडन मैकमुलेन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं क्रिस सोल, मॉक वॉट और क्रिस ग्रीव्स को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं.


जवाब में स्कॉटलैंड ने 43.3 ओवरों में ही टारगेट को हासिल कर लिया. विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस 74 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं ब्रैंडन मैकमुलेन ने 69 रनों की पारी खेली. क्रॉस ने अपनी पारी में सात चौके लगाए. वहीं मैकमुलेन के बल्ले से आठ चौके और एक सिक्स निकला.

आपको बता दें कि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में कुल दस टीमें भाग लेने वाली है. आठ टीमों ने तो इस टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली थी. वहीं दो अन्य टीम विश्व कप क्वालिफायर के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी, जो अभी जिम्बाब्वे में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज यदि अब बाकी दो मैच जीत भी लेगी, तो वह टॉप-2 में जगह नहीं बना पाएगी.

Share:

Next Post

प्रदेश संगठन महामंत्री ने ली अल्पकालीन विस्तारको की परिचय बैठक

Sat Jul 1 , 2023
इंदौर। इंदौर (Indore) के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे (Municipal President Gaurav Ranadive) ने बताया कि आज जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय (BJP Office) पर प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत अल्पकालीन समय के लिए निकले विस्तारकों की बैठक ली। इस बैठक में सर्वप्रथम सभी विस्तारको का परिचय हुआ उसके बाद […]