खेल

वेस्टइंडीज अंडर -19 क्रिकेट टीम के मुख्य कोच नियुक्त हुए फ्लॉयड रीफर

सेंट जॉन्स। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने फ्लॉयड रीफर को वेस्टइंडीज अंडर -19 क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नामित किया है।

रीफर ने एक आधिकारिक बयान में कहा,”वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ियों को कोचिंग देना और उन्हें मार्गदर्शन देने की कोशिश करना बहुत अच्छा है क्योंकि हम घर में विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं। मैं पहले ही काम शुरू करने के लिए उत्साहित हूं और मुझे यकीन है कि युवा भी काफी उत्साही होंगे।”

उन्होंने कहा,”मैंने टीम के कई संभावित सदस्यों से बात की और वे सभी कार्यक्रम के शुरू होने को लेकर उत्सुक हैं। वे कोरोना के कारण ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं, इसलिए यह बहुत अच्छा है कि क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इसके लिए तैयारी पहले ही शुरू कर दी है।”

वेस्ट इंडीज इमर्जिंग प्लेयर्स और वेस्ट इंडीज टीम में सफल टीम निर्माण और कोचिंग में प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए रीफर को चुना गया है। वरिष्ठ टीम के पूर्व अंतरिम मुख्य कोच और इंग्लैंड के हाल के दौरे के लिए बल्लेबाजी कोच के रूप में, रीफर का अनुभव और ज्ञान वेस्टइंडीज की युवा टीम को यह समझाने में पूरी तरह से अनुकूल है कि वैश्विक मानकों को प्राप्त करने के लिए उनके लिए क्या आवश्यक है।

रीफर सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के पूर्व बल्लेबाजी कोच भी हैं और वह वर्तमान में कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में जमैका तालावाह के मुख्य कोच हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

निकोलाई सनसारेव बने भारतीय एथलेटिक्स टीम के मध्य और लंबी दूरी के कोच

Sat Jan 16 , 2021
नई दिल्ली। सरकार ने भारतीय एथलेटिक्स टीम के मध्य और लंबी दूरी के कोच के रूप में बेलारिसियन कोच निकोलाई सनसारेव की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। 72 वर्षीय निकोलाई को सितंबर के अंत तक इस पद पर रहेंगे। इस बीच जुलाई-अगस्त माह में टोक्यो ओलंपिक भी होना है। वह 3000 मीटर स्टीपलचेयर अविनाश […]