खेल

वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन के पहले ही दौर में हारकर बाहर हुई बोपन्ना-शापोवालोव की जोड़ी

न्यूयार्क। भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव की जोड़ी वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई है।

बोपन्ना-शापोवालोव की जोड़ी को पुरुष युगल वर्ग के पहले दौर में मार्सेल ग्रानोलर्स और हारासियो जेबालोस की जोड़ी ने शिकस्त दी। बोपन्ना और शापोवालोव ने काफी मेहनत की लेकिन ग्रानोलर्स और हारासियो की जोड़ी ने उन्हें 4-6, 6-7(1) से हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।

यह बोपन्ना का इस साल डेविस कप के बाद पहला टूर्नार्मेट था। मार्च में वह डेविस कप के मैच में क्रोएशिया के खिलाफ लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाकर खेले थे। यह टूर्नामेंट अमेरिकन ओपन की तैयारी के लिए काफी अहम माना जा रहा है। अमेरिकन ओपन की शुरुआत 31 अगस्त से हो रही है जो 13 सितंबर तक चलेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अधिकृत गुलाम कश्मीर में पाकिस्तान के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

Tue Aug 25 , 2020
गुलाम कश्मीर । पाकिस्तान अधिकृत गुलाम कश्मीर के ददयाल में लगातार हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ सोमवार को लोगों ने बड़े स्तर पर रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारे भी लगे। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यहां पाकिस्तान बर्बरतापूर्ण कार्रवाई कर रहा है। इस रैली में हजारों […]