इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर अनलॉक क्या हुआ, लोगों ने लापरवाही शुरू कर दी, फिर छुट्टे मुंह हुए नादान इंदौरी

इन्दौर।  कोरोना (Corona) से पूरा शहर कल अनलॉक (Unlock)  हो गया, लेकिन शहर के कुछ गैरजवाबदाराना लोगों ने फिर से लापरवाही शुरू कर दी। कल शहर के बाजारों में अधिकांश लोग बिना मास्क (without mask)  के नजर आए तो 56 दुकान (56 shops) पर भी लोग दुकान से खाने-पीने के सामान लेकर वहीं खाने लगे, जबकि दुकान के 100 मीटर के क्षेत्र में खाने पर पाबंदी है। नगर निगम (municipal Corporation) की टीम कुछ बाजारों में चालान के बजाय उठक-बैठक लगवाते दिखी तो कई लापरवाह अपने बच्चों को बिना मास्क के ही बाजार में घुमाने निकल गए।
करीब डेढ़ माह पहले ही जब शहर में कोरोना संक्रमण से हाहाकार (corona infection) मचा था, तब लोग घरों में दुबके हुए थे। इसके बाद जब संक्रमितों का आंकड़ा कम होने लगा तो चारों ओर से शहर को खोलने की मांग उठने लगी। 1 और 7 जून से शहर को धीरे-धीरे छूट मिलने लगी और कल से कुछ सीमित गतिविधियों को छोडक़र शहर को अनलॉक कर दिया गया, लेकिन लापरवाह लोग भूल बैठे कि जिला प्रशासन ने हमें छूट दी है, कोरोना ने नहीं। अगर हमारी लापरवाही से शहर एक बार फिर संक्रमण की चपेट में आ गया तो परिणाम फिर बुरे हो सकते हैं। सबकुछ समझने के बावजूद कल शहर के बाजारों और कालोनियों में ऐसे नजारे नजर आए, जहां लोग मास्क निकालकर आराम से घूम रहे थे, मानो पूरे देश से कोरोना की समाप्ति हो गई हो। शुरुआत हुई सुबह की सैर पर निकलने वाले लोगों से, जो पैदल और साइकिल से घूम रहे थे, लेकिन नाम के लिए मास्क लगा रखा था। वहीं दिन में खुले बाजारों में लोग खरीदारी करने पहुंचे और बिना मास्क के ही दुकानों पर पहुंच गए। बिना मास्क घूमने वालों में अधिकांश युवा थे, जो बाइक पर घूम रहे थे। वहीं बुजुर्ग लोगों ने भी ध्यान नहीं दिया। हालांकि पहले दिन किसी प्रकार की सख्ती नजर नहीं आई।


कल से बिना मास्क पर होगी सख्ती
जिला प्रशासन ने नगर निगम को चालानी कार्रवाई करने के लिए कहा है। इसके साथ ही क्षेत्र के एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के अधिकारियों के साथ शहर में भ्रमण करेंगे। अगर किसी दुकान पर बिना मास्क के कोई मिलता है तो चालानी कार्रवाई के साथ उसे सील किया जा सकता है। आम लोगों पर 200 रुपए का चालान किया जाएगा, अगर वे बिना मास्क घूमते मिले।


अर्थदंड के बजाय उठक-बैठक
सराफा बाजार (bullion market) में भी बिना मास्क (without mask) के लोग घूमते दिखे। कई लोग तो अपने बच्चों को बिना मास्क के ही लेकर बाजार में घूमने निकल पड़े। बाजार में बिना मास्क के कुछ लोगों को नगर निगम के अधिकारियों ने पकड़ा और उन पर चालान करने के बजाय उठक-बैठक लगवाई, जबकि बिना मास्क पकड़े जाने पर 200 रुपए का चालान बनाने का आदेश जिला प्रशासन ने दिया है। शादी-ब्याह के कारण मारोठिया बाजार में भी भीड़ रही और रूल ऑफ सिक्स का नियम टूटता देखा गया।


56 दुकान पर फिर वही हाल
पिछली बार 56 दुकान (56 shops) को अनुमति देने के बाद वहां कुछ दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन नहीं करने और ग्राहकों को वहीं खाने-पीने का सामान परोसने के मामले में कार्रवाई की गई थी। कल शाम को दुकानों के सामने लोग खाते दिखे। लोग बिना मास्क के ही घूम रहे थे और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing)  का पालन भी नहीं हो रहा था। यहां 100 मीटर के क्षेत्र में खाने-पीने की मनाही थी, लेकिन लापरवाह लोग नहीं माने।

Share:

Next Post

इस मामले में मोदी सरकार ने बनाया नया रिकॉर्ड, यूएस को दी मात

Sun Jun 13 , 2021
नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)सरकार ने भीषण कोरोना संकट के बावजूद विदेशी निवेशकों का भरोसा जीतने और उनका ध्यान भारत की ओर आकर्षित में सफल रही है। यही वजह है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6.842 अरब डॉलर बढ़कर पहली बार 600 अरब डॉलर को पार कर गया है, जो एक […]