बड़ी खबर

इस मामले में मोदी सरकार ने बनाया नया रिकॉर्ड, यूएस को दी मात


नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)सरकार ने भीषण कोरोना संकट के बावजूद विदेशी निवेशकों का भरोसा जीतने और उनका ध्यान भारत की ओर आकर्षित में सफल रही है। यही वजह है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6.842 अरब डॉलर बढ़कर पहली बार 600 अरब डॉलर को पार कर गया है, जो एक नया रिकॉर्ड है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में इस नए रिकॉर्ड के साथ भारत दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा देश बन गया है। खास बात यह है कि इस मामले में भारत ने अमेरिकाब(America) को भी पछाड़ दिया है।



आरबीआई ने जारी किए आंकड़े
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, इस वृद्धि का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में हुई अच्छी वृद्धि है। यह कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होता है।

इससे पहले 28 मई, 2021 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.271 अरब डॉलर (Dollar)बढ़कर 598.165 अरब डॉलर हो गया था। विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां आलोच्य सप्ताह के दौरान 7.362 अरब डॉलर(Arab Dollar) बढ़कर 560.890 अरब डालर हो गईं।

Share:

Next Post

ब्रिज से संदेहास्पद तरीके से गिरी युवती, मौत

Sun Jun 13 , 2021
इंदौर। एक युवती (Girl) ब्रिज (Bridge) से संदेहास्पद तरीके से गिर गई। बताया जा रहा है वह साथी के साथ टहल रही थी, साथी चिप्स लेने गया वह गिर गई। राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि 22 साल की नेहा निवासी सिलिकॉन सिटी (Silicon City)  को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी […]