मनोरंजन

कैटरीना कैफ के आने से क्या हो गया है कौशल परिवार का हाल, देवर ने किया खुलासा

नई दिल्ली: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने जब विक्की कौशल से शादी की तो कई लोगों को यकीन नहीं हुआ. चुपके-चुपके अफेयर रखने वाली कैटरीना ने शादी की खबरों पर भी कभी हामी नहीं भरी. अब शादी के बाद आए दिन विक्की और कैटरीना हाथ में हाथ डाले नजर आ ही जाते हैं. इसके अलावा वो कौशल परिवार के साथ भी स्पॉट हो जाती हैं. लेकिन उनके आने से कौशल परिवार में क्या बदलाव आए हैं, इसके बारे में एक्ट्रेस के देवर यानी सनी कौशल ने खुद खुलासा किया है.

सनी की आने वाली फिल्म
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हुड़दंग’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में अभिनेता के साथ लीड रोल में नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) दिखाई देंगी. फिल्म ‘हुड़दंग’ में कॉलेज के छात्रों और 90 के दशक में मौजूद जाति-विवाद पर आधारित है. फिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने कल रिलीज कर दिया है, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है.


सनी कौशल ने की भाभी की तारीफ
ईटाइम्स से बात करते हुए जब सनी कौशल से उनके भाई विक्की कौशल की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की बारे में पूछा गया, तो अभिनेता ने कहा, ‘वो बहुत अच्छी हैं. यही नहीं कैटरीना एक पॉजिटिव इंसान भी हैं. कैटरीना जबसे फैमिली का हिस्सा बनी हैं, तभी से घर में एक पॉजिटिव एनर्जी बनी हुई है. परिवार में नए सदस्य के जुड़ने के बाद अच्छी फीलिंग आती है. वह बहुत ग्राउंडेड हैं.’ अभिनेता ने आगे खुलासा किया कि वो पहले से कैटरीना को बिलकुल नहीं जानते थे. सनी ने कहा, ‘लेकिन अंत में हर कोई इंसान है.’

नुसरत भरुचा ने किया पुराने दिनों को याद
सनी के साथ ‘हुड़दंग’ की लीड एक्ट्रेस नुसरत ने भी पुराने दिनों को याद करते हुए एक किस्सा बताया. एक्ट्रेस ने कहा, ‘जब मैं इंडस्ट्री में नई आई थी, तो एक पार्टी के दौरान मैं कैटरीना कैफ को देखा था. उस दौरान कैटरीना को देख मैं भी हैरान रह गई थी. वो मुझे दूर से देख रही थीं और मैं भी उन्हें देख रही थी. उन्होंने मुझे देखा और बुलाया था. वो बहुत अच्छी हैं.’

Share:

Next Post

इस OBC जाति को मिला था 10.5% आरक्षण, सुप्रीम कोर्ट ने कर दिया खारिज

Thu Mar 31 , 2022
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) में अति पिछड़े समुदाय (MBC) वन्नियार को सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले में दिए गए 10.5 फीसदी आरक्षण (Reservation) को रद्द कर दिया है. जस्टिस एल. नागेश्वर राव और जस्टिस बी. आर. गवई की पीठ ने मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) के […]