जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

प्री डायबिटिज बीमारी क्‍या है, जानें कैसें कर सकतें हैं बचाव

डायबिटीज एक लाइलाज बीमारी है। इस बीमारी में दवा के साथ परहेज अनिवार्य है। डायबिटीज रोग में रक्त में शर्करा स्तर बढ़ जाता है और अग्नाशय से इंसुलिन हार्मोन निकलना बंद हो जाता है। अंतरराष्ट्रीय मधुमेह संघ के अनुसार, दुनियाभर में 42 करोड़ से अधिक लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं। वहीं, 2045 तक मरीजों की संख्या 62 करोड़ तक पहुंच सकती है। विशेषज्ञ का कहना है कि दवा, दिनचर्या और खानपान में सुधार कर डायबिटीज को नियंत्रित किया जा सकता है। जब डायबिटीज त्वचा को प्रभावित करती है, तो त्वचा संबंधी कई तरह की परेशानियां होती हैं। इनमें एक बॉर्डरलाइन डायबिटीज भी है। अगर आप भी अपनी त्वचा संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो इसे इग्नोर न करें, बल्कि तत्काल डॉक्टर से सलाह लें। आइए बॉर्डरलाइन डायबिटीज के बारे में विस्तार से जानते हैं-

बॉर्डरलाइन डायबिटीज क्या है

चिकित्सा क्षेत्र में बॉर्डरलाइन डायबिटीज को प्री-डायबिटीज भी कहा जाता है। इसमें गर्दन, बांह और ग्रॉइन यानी पेट और जांघ के बीच गहरे धब्बे आने लगते हैं। इस स्थिति में व्यक्ति के रक्त में इंसुलिन का स्तर बहुत बढ़ जाता है। आसान शब्दों में कहें तो बॉर्डरलाइन डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है, जिसमें व्यक्ति को डायबिटीज नहीं रहती है, लेकिन डायबिटीज होने की संभावना बहुत अधिक रहती है।

विशेषज्ञों की मानें तो सामान्य व्यक्ति में शुगर का स्तर खाली पेट 100 mg/dl रहता है। जबकि खाना खाने के बाद शुगर स्तर 140 mg/dl से तक रहना चाहिए। अगर खाना खाने के बाद शुगर स्तर 140 mg/dl से ऊपर रहता है, तो यह बॉर्डरलाइन डायबिटीज के संकेत है। अगर इस दौरान लापरवाही बरतते हैं, तो डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। इस स्थिति में दवा की जरूरत नहीं होती है, लेकिन खानापान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पड़ती है। साथ ही रोजाना एक्सरसाइज और योग जरूर करें। योग के कई प्रकार हैं। इनमें विपरीत करनी डायबिटीज के मरीजों के लिए दवा समान है।

नोट : उपरोक्‍त दी गई जानकारी और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी प्रोफेशनल डॉक्टर की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Share:

Next Post

तुर्की ने Google पर USD 25.5 मिलियन का जुर्माना लगाया

Sat Nov 14 , 2020
  इस्तांबुल । तुर्की (Turkey) के नियामकों ने ऑनलाइन खोजों में कथित रूप से अपने बाजार के प्रभुत्व का दुरुपयोग करने के लिए Google पर 196.7 मिलियन तुर्की लीरस (USD 25.5 मिलियन) का जुर्माना लगाया है। यहां सरकार की ओर से जारी एक बयान में, प्रतियोगिता प्राधिकरण ने कहा कि Google और उसकी मूल कंपनी […]