देश राजनीति

क्‍या है डेरा को 25 करोड़ देने का मामला, AAP और कांग्रेस में घमासान

हरियाणा (Haryana)। डेढ़ साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने सचखंड डेरा (Sachkhand Dera) पहुंचकर उन्होंने अपनी घोषणा को अमली जामा पहनाते हुए श्री गुरु रविदास अध्ययन केंद्र (Sri Guru Ravidas Study Center) के लिए 25 करोड़ रुपये का चैक डेरा प्रमुख संत निरंजन दास को सौंपा, लेकिन अब यह मामला तूल पड़ता जा रहा है।

पंजाब में आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार और विपक्षी कांग्रेस के बीच डेरा को दिए गए 25 करोड़ के ग्रांट को लेकर घमासान छिड़ गया है। दोनों ही पार्टियां इस ग्रांट का क्रेडिट लेना चाहती हैं।

दरअसल शुक्रवार को मान कैबिनेट ने डेरा सचखंड बल्लान के पास गुरु रविदास बानी अध्ययन केंद्र बनाने के लिए 25 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। जलंधर में कभी भी लोकसभा उपचुनाव हो सकता है। यहां से कांग्रेस विधायक रहे संतोख सिंह चौधरी का 14 जनवरी को निधन हो गया था। संभावना है कि जल्द ही यहां उपचुनाव का ऐलान हो जाएगा।



डेरा के बड़ी संख्या में दलित अनुयायी हैं और सभी पार्टियां चाहती हैं कि चुनाव में उनका सहयोग मिले। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि 31 दिसंबर 2021 को तत्कालीन कांग्रेस मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने डेरा को गुरु रविदास सेंटर के लिए 25 करोड़ रुपये का चेक सौंप दिया था। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद ग्रांट की रिलीज रोक दी गई।

वहीं आम आदमी पार्टी के मुताबिक पंजाब निर्माण कार्यक्रम के अंतरगत यह ग्रांट दिया जाएगा। एक महीने के अंदर ही यह फंड दे दिया जाएगा और इसके लिए डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। यह मामला विधानसभा में भी उठाया गया। AAP विधायक बलकर सिंह ने इस कदम की तारीफ की। वहीं कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली ने कहा कि इस रकम का चेक 14 महीने पहले चन्नी ने दिया था। आम आदमी पार्टी की सरकार वही पेमेंट अब करने जा रही है या फिर 25 करोड़ रुपये और जोड़कर दे रही है।

चन्नी ने कहा था कि 100 एकड़ जमीन में डेरा के पास ही रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा। हालांकि इसके लिए भूमि अधिग्रहित नहीं की गई है। बता दें कि डेरे का प्रभाव यहां अनुसूचित जाति वर्ग में बहुत ज्यादा है। आदमपुर, करतारपुर और जालंधर पश्चिम में इसके अनुयायी ज्यादा हैं। इस समय डेरा के चीफ संद निरंजन दास दुबई एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए हैं। हाल ही में अकाली दल के चीफ सुखबीर सिंह बादल और पंजाप में कांग्रेस चीफ अमरिंदर सिंह राजा भी यहां पहुंचे थे।

Share:

Next Post

जब शराब पीकर अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंच गए थे कपिल शर्मा, जानिए फिर क्‍या हुआ

Sun Mar 12 , 2023
मुंबई (Mumbai)। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पिछले कई साल से अपने शो के जरिए दर्शकों को हंसाते आ रहे हैं। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ (zvigato) को लेकर सुर्खियों में हैं। कपिल की फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है और उसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा […]