बड़ी खबर

‘जब घर छोड़ा था…’, परिवार के सवाल पर विरोधियों को PM मोदी का जवाब, बोले- पूरा देश मेरा परिवार

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं की ओर से जुबानी जंग शुरू हो गई है. एक दिन पहले पटना में आयोजित रैली में लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है. आज देश की करोड़ों बेटियां-माताएं-बहनें यही मोदी का परिवार है. देश का हर गरीब मेरा परिवार है. जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है.


विपक्षी दलों की ओर से पीएम मोदी के परिवार को लेकर किए गए हमले पर पीएम मोदी ने तेलंगाना के अदिलाबादा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे INDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं. अब इन्होंने 2024 के चुनाव का अपना असली घोषणा पत्र निकाला है. मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नही है.”

उन्होंने आगे कहा, “कल ये ऐसा भी कह सकते हैं कि तुम्हें कभी जेल की सजा नहीं हुई इसलिए तुम राजनीति में भी नहीं आ सकते.” उन्होंने कहा, “मेरा जीवन खुली किताब जैसा है. मुझे देशवासी भलीभांति जानते हैं, समझते हैं. मेरी पल-पल की खबर देश रखता है. कभी जब मैं देर रात तक काम करता हूं और खबर बाहर निकल जाती है, तो देश से लाखों लोग मुझे लिखते हैं कि इतना काम मत करिए, कुछ आराम करिए.”

Share:

Next Post

इंदौर: पति ने की पत्नी की चुन्नी से गला घोंट कर दी हत्या

Mon Mar 4 , 2024
इंदौर: शहर (Indore City) के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र (Chhatripura police station area) के बियाबानी की एक घटना सामने आई है, जहा रविवार को चौथी मंजिल पर महिला का शव (dead body of a woman) संदिग्ध अवस्था मे पड़ा हुआ मिला था। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) आने के बाद पुलिस (Police) को जानकारी मिली […]