देश मनोरंजन

‘जब मैं नाबालिग थी तो मेरे मेंटर ड्रिंक में कुछ मिला देते थे’ : कंगना रनौत

मुंबई। पिछले दिनों ही सुश्नात सिंह राजपूत और रिया के मामले में जब ड्रग्स का एंगल सामने आया है तब कंगना ने इस मुद्दे से भी अपने तार जोड़ लिए है। उन्होंने एक ट्वीट में बताया कि इंडस्ट्री में ड्रग्स का कैसे इस्तेमाल किया जाता है। इस खुलासे के साथ ही कंगना ने बॉलीवुड के एक खास ग्रुप पर भी निशाना साधा है। कंगना ने एक अन्य ट्वीट में यह भी कहा है कि अगर बॉलीवुड में नॉरकोटिक्स टेस्ट हो जाए तो कई सितारे जेल में होंगे।

उन्होंने दो ट्वीट किए हैं, एक ट्वीट में लिखा है, ‘जब मैं नाबालिग थी, तब मेरे मेंटर इतने खतरनाक बन चुके थे कि वह ड्रिंक में ड्रग्स मिला देते थे ताकि मैं पुलिस के पास न जाऊं। जब मैं सफल हो गई और सबसे फेमस फिल्म पार्टियों में एंट्री मिलने लगी, तब मेरा ड्रग्स, अय्याशी और माफिया की उस भयानक दुनिया से सामना हुआ’। ‘अगर नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलीवुड में आ गया तो कई A लिस्टर जेल में होंगे। अगर ब्लड टेस्ट होगा तो कई बड़े खुलासे होंगे। उम्मीद करती हूं कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत बी-टाउन के इस गटर को भी साफ किया जाए। ‘

इस ट्वीट में कंगना ने पीएमओ (PMO) को भी टैग किया है। एक ट्वीट में उन्होंने ये भी लिखा है कि ‘मैं नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मदद करने को तैयार हूं, लेकिन मुझे केंद्र सरकार से सुरक्षा की आवश्यकता है। मैंने न केवल अपने करियर को, बल्कि अपने जीवन को भी खतरे में डाल दिया है। यह साफ है कि सुशांत कुछ रहस्यों को जानता था जिसके कारण उसे मार दिया गया।”

Share:

Next Post

यूरिन इन्‍फेक्‍शन की समस्‍या से राहत दिलाएगा करौंदे का रस

Thu Aug 27 , 2020
क्रैनबेरी को भारतीय लोग करौंदा कहते हैं यह मानसून में फलने वाला फल है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है जो खून की कमी को दूर करने में मददगार होता है। क्रैनबेरी जूस का सेवन बहुत कम लोग करते हैं लेकिन यह सेहत के लिहाज से बहुत ही फायदेमंद होता है। शरीर में […]