बड़ी खबर

भारत में 24 घण्‍टे के दौरान कोरोना के 75 हजार से अधिक नए मरीज सामने आए, संख्‍या 33 लाख पार


नई दिल्ली । कोरोना वायरस ने बीते 24 घंटे में अब तक के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं । पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75,760 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में कुल मामलों की संख्या 33 लाख के पार कर गई, जबकि 1 हजार 23 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 33 लाख 10 हजार 235 पहुंच गई, इनमें से 25 लाख 23 हजार 772 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं । वहीं, 7 लाख 25 हजार 991 लोग अभी भी संक्रमित हैं। इसके अलावा अब तक देश में कुल 60 हजार 472 लोगों की मौत हो चुकी है ।

आपको बता दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में सामने आनेवाले पॉजिटिव केस की यह सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले भारत में 22 अगस्त को रिकॉर्ड 69,878 कोरोना मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, वैश्‍विक दृष्‍टि से देखें तो भारत सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों के आंकड़े के मामले में तीसरे नंबर पर है. बीते दिन अमेरिका में 43,94 और ब्राजील में 47,828 नए मामले आए हैं।

देश के केवल आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस दौरान मरीजों की संख्या कम हुई है तथा इस अवधि में 1023 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 60,472 हो गयी। देश में सक्रिय मामले 21.93 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 76.24 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.83 प्रतिशत है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 6,956 बढ़कर 1,73,195 हो गयी तथा 295 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 23,089 हो गया। इस दौरान 7,637 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,22,427 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

महाराष्ट्र में मुंबई, पुणे के बाद सबसे अधिक मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में कोरोना वायरस संक्रमित सामने निकलकर आ रहे हैं । यहां पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 1036 नए मामलों की पुष्टि की गई तथा इस दौरान 37 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इससे पहले बुधवार को क्षेत्र में कोरोना के 945 नए मामले सामने आये थे। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि इस दौरान 37 संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी जिनमें से सबसे अधिक 14 मौतें औरंगाबाद में हुई और 367 नए मामले दर्ज किये गए। इसके अलावा लातूर में 153 नए मामले और पांच मौतें, बीड में 51 मामले और पांच मौतें, नांदेड़ में 216 मामले और पांच मौतें, परभणी में 85 मामले और दो की मौत, जालना में 66 मामले और दो की मौत, हिंगोली में सात नए मामले और एक मौत तथा उस्मानाबाद में कोरोना के 135 नए मामले दर्ज किये गए तथा तीन लोगों की मौत हो गई।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 2276 बढ़ने से सक्रिय मामले 92,208 हो गये। राज्य में अब तक 3541 लोगों की मौत हुई है, वहीं कुल 2,86,720 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। कोरोना संक्रमण के मामलों में पूरे देश में चौथे स्थान पर स्थित दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 1198 की वृद्धि हुई है और यहां अब 83,627 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5,091 पर पहुंच गया है तथा अब तक 2,11,688 लोग स्वस्थ हुए हैं।

Share:

Next Post

'जब मैं नाबालिग थी तो मेरे मेंटर ड्रिंक में कुछ मिला देते थे' : कंगना रनौत

Thu Aug 27 , 2020
मुंबई। पिछले दिनों ही सुश्नात सिंह राजपूत और रिया के मामले में जब ड्रग्स का एंगल सामने आया है तब कंगना ने इस मुद्दे से भी अपने तार जोड़ लिए है। उन्होंने एक ट्वीट में बताया कि इंडस्ट्री में ड्रग्स का कैसे इस्तेमाल किया जाता है। इस खुलासे के साथ ही कंगना ने बॉलीवुड के […]