जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

कब है ज्‍येष्‍ठ माह की मासिक शिवरात्रि? यहां जानिए तिथि, मु‍हूर्त व पूजा विधि

नई दिल्ली (New Delhi) ।ज्येष्ठ माह (Jyeshta month) के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri 2023) का व्रत रखा जाएगा. शिवरात्रि यानी शिव की प्रिय रात, इस तिथि पर महादेव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था इसलिए शिवरात्रि का व्रत अखंड सौभाग्यवती (Akhand Saubhagyavati) की कामना के लिए उत्तम माना जाता है.

ज्येष्ठ की मासिक शिवरात्रि की मध्यरात्रि भोलेनाथ का जलाभिषेक करने से वह जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों के हर कष्ठ हर लेते हैं. आइए जानते हैं इस साल ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि व्रत की डेट और पूजा मुहूर्त.


ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि 2023 डेट (Jyeshta Masik Shivratri 2023 date)
ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि व्रत 17 मई 2023, बुधवार को रखा जाएगा. इस दिन त्रयोदशी और चतुर्दशी तिथि (Trayodashi and Chaturdashi date) का संयोग होने से इसी दिन बुध प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा. ये दोनों ही शिव को अति प्रिय है, ऐसे में भक्तों पर भोलेनाथ की कृपा बरसेगी.

ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि 2023 मुहूर्त (Jyeshta Masik Shivratri 2023 muhurat)
पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 17 मई 2023 को रात 10 बजकर 28 मिनट पर होगी और अगले दिन 18 मई 2023 को रात 09 बजकर 42 मिनट पर इसका समापन होगा. मासिक शिवरात्रि में महादेव की पूजा रात में होती है.

शिव पूजा समय – 17 मई 2023, रात 11 बजकर 50 – 18 मई 2023, प्रात: 12 बजकर 35

मासिक शिवरात्रि व्रत पूजा विधि (Masik Shivratri Puja vidhi)
पुराणों के अनुसार मासिक शिवरात्रि पर व्रत और पूजन करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सकारात्मकता का संचार होता है. समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए शिवरात्रि के दिन शिवलिंग का रुद्राभिषेक करना बहुत शुभ फलदायी माना जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा में बेलपत्र, मदार पुष्प, गंगाजल, गाय का कच्चा दूध, अक्षत, सफेद चंदन, शक्कर, शहद इत्यादि वस्तुओं का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा जो भक्त इस दिन व्रत रखते हैं, वे व्रत कथा का श्रवण जरुर करें. इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है.

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के आधार पर पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

Share:

Next Post

इंदौर में ED की छापेमार कार्यवाही, सुरेंद्र संघवी, मनीष सहारा, दीपक मद्दा के ठिकानों पर छापा

Thu May 11 , 2023
इंदौर। गृह निर्माण संस्थाओं से लेकर जमीनों के तमाम घोटालों में शामिल रहे इंदौर के चर्चित भूमाफिया अब ईडी यानी इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट के चंगुल में भी फंसे हैं। ईडी अफसरों ने आज सुबह जेल में बंद दीपक मद्दे के साथ कई संस्थाओं की जमीनों में भागीदार रहे सुरेन्द्र संघवी और मनीष शहारा के ठिकानों पर […]