मनोरंजन

जब अक्षय कुमार को कैटरीना कैफ बांधना चाहती थीं राखी, एक्टर का था चौंकाने वाला जवाब

बॉलीवुड में कुछ ऐसे में एक्टर और एक्ट्रेस हैं, जिनकी जोड़ी को फैंस के बीच काफी पसंद किया जाता है. सोनाक्षी सिन्हा शाहिद कपूर से लेकर कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif) अक्षय कुमार तक इस लिस्ट में शामिल हैं. अक्षय और कैटरीना को साथ में पर्दे पर देखना फैंस को काफी पसंद है.

यही कारण है कि फैंस इनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को कैटरीना कैफ राखी बांधना चाहती थीं. पर्दे पर भले अक्षय और कैटरीना अपने रोमांस से दिल चुरा लेते हों.लेकिन पर्दे के पीछे दोनों खूब एक दूसरे की टांग खींचे हैं. ऐसे में हाल ही में एक किस्सा सामने आया है कि कैसे कैटरीना कैफ कैसे अक्षय कुमार को राखी बांधना चाहती थीं.

कैटरीना चाहती थीं राखी बांधना
2016 में कैटरीना कैफ करण जौहर के शो कॉफी विद करण में पहुंची थीं. यहां बात करते हुए कैटरीना ने फैंस को एक चौंकाने वाली बात बताई थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि तीस मार खान फिल्म के फेमस गाने शीला की जवानी की जब शूटिंग हो रही थी तो वह खिलाड़ी कुमार को राखी बांधना चाहती थीं. लेकिन एक्टर इसके लिए तैयार नहीं थे.

क्या था अक्षय का जवाब
कैटरीना कैफ ने बताया था कि उस वक्त मैं एक ऐसे इंसान को ढूंढ रही थी जिसका मैं सम्मान करती हूं और अच्छा दोस्त मानती हूं. मैंने तभी अक्षय को कहा था कि क्या मैं तुम्हें राखी बांध सकती हूं? ये सुनने के बाद अक्षय ने कहा था कि कैटरीना क्या तुमको थप्पड़ खाना है ? एक्ट्रेस ने इसी दौरान बताया था कि वह अर्जुन कपूर को भी राखी बांधना चाहती थी, लेकिन अर्जुन ने भी कैटरीना कैफ से मना कर दिया था.

अक्षय और कैटरीना का काम
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. इन दोनों स्टार्स ने हमको दीवाना कर गए, नमस्ते लंदन, सिंग इज किंग, तीस मार खां, दे दना दन, वेलकम जैसी कई फिल्में साथ में की हैं. अब करीब 10 साल बाद अक्षय कैटरीना फिर से फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाले हैं. फिल्म की रिलीज एक साल से कोरोना के कारण से लटकी हुई है. फिल्म अब 15 अगस्त के आस पास रिलीज होने की बात कही जा रही है.

Share:

Next Post

Gold-Silver Price Today: 47 हजार के नीचे पहुंचा सोना तो चांदी 70 हजार के नीचे फिसली, जानिए ताजा भाव

Tue Jun 29 , 2021
सोना-चांदी की कीमत पर लगातार दबाव दिख रहा है. इस समय सोना 47 हजार के नीचे पहुंच चुका है (Gold latest price) और इसमें कमजोरी जारी है. सुबह के 12 बजे MCX पर अगस्त डिलिवरी वाला सोना 110 रुपए की गिरावट के साथ 46898 रुपए के स्तर पर ट्रेड (Gold price today)कर रहा था. अक्टूबर […]