मनोरंजन

Nusrat Bharucha को जब बर्तन मांजने से लेकर झाड़ू पोछा सब करना पड़ा, जानिए वजह

मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) इन दिनों अपनी कई फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर चर्चा में हैं। इन्ही में से एक फिल्म ‘अजीब दास्तान’ (Ajeeb Daastaans) भी है। चार अलग-अलग कहानियां कहती इस फिल्म में नुसरत भरूचा एक मेड का किरदार निभा रही हैं। फिल्म ‘अजीब दास्तान’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। नुसरत की फिल्म का नाम ‘खिलौना’ है जिसे राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में नुसरत के साथ पताल लोक फेम अभिषेक बनर्जी और फिल्म ‘लूडो’ फेम इनायत वर्मा भी हैं।

बॉलीवुड की हॉट एंड ग्लैमरस एक्ट्रेस नुसरत भरूचा(Nusrat Bharucha) ‘अजीब दास्तान (Ajeeb Daastaans) में बिना किसी मेकअप और ग्लैमर के एक घरेलू महिला का रोल प्ले कर रही हैं। नुसरत ने अपने कैरेक्टर में जान डालने के लिए खुद मेड की तरह सारे काम किए।


एक टीवी चैनल से बातचीत में नुसरत ने बताया, ‘मुझे इस तरह के रोल बहुत पसंद हैं, हांलाकि मुझे ऐसे रोल मिलते नहीं हैं लेकिन इस फिल्म में आपने जिस नुसरत को देखा वो बिना मेकअप और ग्लैमर के मैं ही हूं। मैं इस तरह के सीरियस रोल काफी पसंद करती हूं क्योंकि ये रोल मुझे एक एक्टर के तौर पर अपना हुनर दिखाने का मौका देते हैं, मैं आपको सच बताऊं तो इस रोल की तैयारी के लिए मैंने अपने घर पर ही झाड़ू, पोंछा और बर्तन धोने शुरु कर दिए थे। क्योंकि मैं एक काम वाली की स्थिति को समझना चाहती थी। इस फिल्म में मैंने एक काम वाली बाई मीनल का किरदार निभाया है। बाकी इस कैरेक्टर की बोली-भाषा में मेरे को-एक्टर अभिषेक बनर्जी और डायरेक्टर राज मेहता ने मेरी मदद की।

नुसरत भरूचा के मुताबिक, मेड का रोल प्ले करने की तैयारी लॉकडाउन में बहुत काम आई। लॉकडाउन में जब कामवालियों के आने जाने पर भी पाबंदी लग गई थी तो नुसरत ने घर का सारा काम खुद ही किया और इसका एक बड़ा फायदा और भी हुआ कि एक्ट्रेस के मम्मी-पापा भी काफी खुश हो गए।

Share:

Next Post

आज है लक्ष्मी पंचमी का व्रत, ऐसे करें पूजा, बरसेगी मां की कृपा

Sat Apr 17 , 2021
हिंदु धर्म में धार्मिक त्‍यौहारों का विशेष महत्‍व है, आज चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का पांचवा दिन है। आज की इस तिथि को लक्ष्मी पंचमी की पूजा भी की जाती है जिसके चलते यह तिथि लक्ष्मी पंचमी (Lakshmi Panchami) भी कहलाती है। इस दिन लोग देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उपवास किया जाता […]