मनोरंजन

Birthday Special: जब RD Burman ने पिता पर लगाया था अपनी धुन चुराने का आरोप, मजेदार है बाप-बेटे का ये किस्सा


डेस्क। म्यूजिक इंडस्ट्री सिनेमा जगत का एक अहम हिस्सा है, जिसमें कई म्यूजिक डायरेक्टर आए और गए। लेकिन इस इंडस्ट्री में आरडी बर्मन यानी राहुल देव बर्मन सबसे अलग थे, जिन्होने म्यूजिक की दुनिया को एक नई पहचान दी। आज यानी 27 जून को आरडी बर्मन का जन्मदिन है। 300 से ज्यादा फिल्मों में संगीत देने वाले आरडी बर्मन के लिए यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें संगीत का ज्ञान विरासत में मिला है। उनके पिता एसडी बर्मन अपने जमाने के मशहूर म्यूजिक डायरेक्ट थे, जिनके गाने आज भी फैंस के दिलों को छू लेते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आरडी बर्मन ने महज नौ साल की उम्र में अपने पिता पर धुन चुराने का आरोप लगा दिया था। आइए आज आपको आरडी बर्मन के जन्मदिन पर उनके बचपन का ये किस्सा सुनाते हैं।

बचपन में ही संगीत को चुना
आरडी बर्मन की जिंदगी से जुड़ा यह किस्सा उस दौर का है जब वह महज नौ साल के थे और अपने पिता से दूर कोलकाता में रहकर पढ़ाई करते थे। उन दिनों एसडी बर्मन मुंबई में रहते थे और यहां पर रहकर फिल्मों के लिए म्यूजिक तैयार करते थे। हर पिता की तरह एसडी बर्मन का भी ये मानना था कि राहुल देव पढ़ें-लिखें। लेकिन उनका ध्यान तो बचपन से ही म्यूजिक में था और इसी वजह से एक बार उन्हें एग्जाम में नंबर भी कम आए थे। इस बारे में जब मुंबई में बैठे एसडी बर्मन को पता चला तो वह तुरंत ही कोलकाता पहुंच गए।


छोटी उम्र में पिता को सुनाई अपनी बनाई धुन
एसडी बर्मन ने जब अपने बेटे का रिपोर्ट कार्ड देखा, तब उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने बेटे आरडी बर्मन को खूब फटकार लगाई और पूछा क्या वह पढ़ना नहीं चाहते हैं? इस पर आरडी बर्मन ने भी तुरंत अपना जवाब पेश करते हुए कहा कि मैं संगीतकार बनना चाहता हूं। 9 साल की उम्र में बेटे के मुंह से यह बात सुनकर एसडी बर्मन हैरान रह गए थे। लेकिन फिर उन्होंने पूछा कि कोई धुन बनाई है। तब आरडी बर्मन ने तुरंत ही अपने पिता के सामने एक साथ नौ धुन पेश कर दीं। जिसके बाद एसडी बर्मन भी बिना कोई सवाल किए मुंबई लौट आए।

बेटे की धुन को अपनी फिल्म में किया इस्तेमाल
इसके कुछ महीनों बाद ही कोलकाता के सिनेमाघरों में फिल्म ‘फंटूस’ रिलीज हुई, जिसमें आरडी बर्मन ने वही धुन सुनी, जो उन्होंने कुछ समय पहले अपने पिता को सुनाई थी। अपनी धुन यूं अचानक सुनकर आरडी बर्मन भी नाराज हो गए और अपने पिता से बोले कि उन्होंने उनकी धुन चुराई है। इस पर एसडी बर्मन ने भी ऐसा जवाब दिया था, जिससे बेटे राहुल की बोलती बंद हो गई। उन्होंने कहा कि वह देखना चाहते थे कि लोगों को उनकी बनाई धुन पसंद आती भी है या नहीं। पिता की बात सुनकर आरडी बर्मन कुछ नहीं बोल पाए।

संगीत की दुनिया में मचाया था तहलका
आरडी बर्मन ने जब संगीत की दुनिया में कदम रखा था तब उन्होंने इस इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था। उन्होंने रेट्रो म्यूजिक में वेस्टर्न तड़का लगाया था और उनके स्टाइल को लोग आज भी पसंद करते हैं। आरडी बर्मन के गाने आज भी लोग बहुत चाव से सुनते हैं। उन्होंने ‘भूत बंगला’, ‘तीसरी मंजिल’, ‘पड़ोसन’, ‘प्यार का मौसम’, ‘कटी पतंग’, ‘द ट्रेन’, ‘हम किसी से कम नहीं’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘शक्ति’, ‘सागर’ जैसी कई फिल्मों में संगीत दिया था।

Share:

Next Post

प्राधिकरण की चार योजनाओं में 31 जमीन मालिकों को मिला स्टे

Mon Jun 27 , 2022
भोपाल संभागायुक्त के समक्ष धारा 51 में दायर की याचिकाएं, 6 जुलाई को प्राधिकरण रखेगा अपना पक्ष इंदौर। प्राधिकरण ने टीपीएस के तहत नई योजनाएं घोषित की है, जिनमें से 5 योजनाओं में दावे-आपत्तियों की सुनवाई करने के बाद शासन को मंजूरी के लिए संकल्प पारित कर भेज दिया है। नतीजतन धारा 51 के तहत […]