उत्तर प्रदेश देश

डॉक्टर ने हार्ट के ऑपरेशन में की देर तो मरीज ने बुला ली पुलिस

मेरठ (meerut)। मेरठ में डॉक्टर ने ऑपरेशन (operation) करने में देर की तो मरीज ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। मामला लाला लालपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ का है। मरीज का हार्ट का ऑपरेशन होना है। लेकिन जांच पूरी न होने के कारण डॉक्टर ने ऑपरेशन को एक दिन के लिए टाल दिया था। इससे मरीज नाराज हो गया और उसने फोन कर पुलिस से कर दी। मरीज ने आरोप लगाया कि डॉक्टर बार-बार तारीख देने के बाद भी ऑपरेशन नहीं कर रहे हैं और सर्जरी टाल रहे हैं।

मेडिकल कॉलेज के कॉर्डियोसर्जरी विभाग में तारापुरी निवासी राजा (48) नामक मरीज भर्ती है। राजा का कहना है कि उसने 9 फरवरी को इमरजेंसी में दिखाया था। 10 फरवरी को उसे भर्ती कर सुपर ब्लॉक स्थित विभाग में रेफर कर दिया गया। तब से वह भर्ती है। उसका कहना है कि डॉक्टर शशांक पांडेय उसका इलाज कर रहे हैं। उन्होंने उसे कई बार तारीख दी लेकिन ऑपरेशन नहीं किया। मंगलवार को भी कई मरीजों को स्टेंट डाला गया लेकिन उसे बुधवार के लिए टाल दिया गया।



यह बात राजा को नागवार गुजरी। उसने 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने उसे इमरजेंसी के बाहर बुलाकर पूरे मामले को जाना और समझाकर वापस वार्ड में भेज दिया। वहीं, राजा का इलाज करने वाले हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शशांक पांडेय का कहना है कि मरीज को तीनो नसें ब्लॉक हैं। एक में सौ फीसदी जबकि दो में 99 फीसदी तक ब्लॉकज है। उसे बाईपास सर्जरी की सलाह दी जा रही है। यहां ऑपरेशन की सुविधा न होने के कारण उसे रेफर करने को कहा जा रहा है लेकिन वह बाईपास सर्जरी कराने को तैयार नहीं है।.

Share:

Next Post

Time Traveller Claim: शख्स की डरावनी भविष्यवाणियां, एलियन और इंसानों में होगा युद्ध

Wed Feb 14 , 2024
वाशिंगटन (Washington)। दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो खुद के टाइम ट्रैवलर (Time Traveller) होने का दावा करते हैं। अब ऐसे ही एक शख्स ने दावा किया है कि वह साल 2869 से लौटकर आया है। उसका दावा है कि टाइम ट्रैवल (Time Traveller) किया है और भविष्य भी देखा है। इस टाइम ट्रैवलर […]