उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

भस्मारती में प्रवेश शुरू हुआ तो बाहर से अधिक लोग आने लगे

  • रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का आंकड़ा दो गुना तक पहुंचा

उज्जैन। महाकालेश्वर की भस्मारती में श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू होने के बाद से शहर में बाहर से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। पर्यटन विकास निगम की होटलों सहित अन्य होटलों और धर्मशालाओं में वीकेंड की बुकिंग बढ़ गई है।
स्टेशन पर यात्रियों की संख्या भी करीब दो गुनी हो गई है। कोरोना महामारी आने से पहले उज्जैन में खासकर महाकाल और अन्य देव स्थलों के दर्शन के लिए औसतन 46 प्रतिशत टूरिस्ट गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश के अलावा देश के दक्षिणी राज्यों से आते थे। यह टूरिस्ट उज्जैन आकर सबसे पहले भगवान महाकाल के दर्शन करते थे और ज्यादातर टूरिस्ट तड़के होने वाली भगवान महाकाल की भस्मारती में शामिल होते थे। मार्च 2020 में कोरोना महामारी का आरंभ हुआ। इसके बाद 25 मार्च से लेकर 31 जुलाई तक करीब 100 दिन का पूरे देश में लॉकडाउन रहा था। इसके बाद दूसरी लहर में भी इस साल मार्च से लेकर जुलाई महीन के अंत तक यही स्थिति रही थी। लोग एक ही स्थान पर कैद होकर रह गए थे। हालांकि 1 जून से अनलॉक शुरू हुआ और धीरे-धीरे सब कुछ खुलने लगा। महाकाल मंदिर में भी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर इस दौरान लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया गया था और महाकाल में दर्शनों का सिलसिला शुरू हुआ था।


लेकिन शुरूआत में 3 से 5 हजार श्रद्धालुओं को एक दिन पहले अनुमति लेने पर दर्शन कराए जा रहे थे। सावन महीने में ही यह संख्या और बढ़ा दी गई थी। तब रविवार सोमवार को महाकाल में दर्शनार्थियों का आंकड़ा 50 हजार से ऊपर हो गया था। इसके बावजूद भस्मारती में लगभग 16 महीने से प्रतिबंध लगा रहा। इस कारण भस्मारती में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद होने से विशेषकर दक्षिण राज्यों के लोग उज्जैन नहीं आ रहे थे। इसके विपरित टे्रनें शुरू हो जाने के कारण गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के टूरिस्ट उज्जैन आने लगे थे। इनकी संख्या में बीते चार महीनों में करीब 30 प्रतिशत का ही इजाफा हुआ था, लेकिन 11 सितंबर से महाकाल में भस्मारती में श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू हो जाने के बाद यही आंकड़ा बढ़कर 60 प्रतिशत से ऊपर चला गया है। करीब 10 फीसदी टूरिस्ट दक्षिण राज्यों से आने लगे है। इस बारे में पर्यटन विकास निगम की होटल क्षिप्रा के जनरल मैनेजर डी.के. शौरी ने बताया कि महाकाल मंदिर में भस्मारती में श्रद्धालुओं का प्रवेश आरंभ होने के बाद अन्य प्रदेशों से टूरिस्टों की संख्या बढ़ रही है। इसी तरह शहर के अन्य होटलों में भी बाहर के लोग आकर ठहर रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में स्थिति यह हो गई है कि शनिवार से लेकर सोमवार तक की बाहर के लोग होटलो, धर्मशालाओं में एडवांस बुकिंग करा रहे हैं।

Share:

Next Post

डेंगू के लार्वा को मारने के लिए आगर में घूमी नपा की टीम

Tue Sep 14 , 2021
आगर मालवा। जिले में बेकाबू होते डेंगू की रोकथाम के लिए सोमवार को भी नपा और स्वास्थ्य अमले के द्वारा शहर के एकता नगर कॉलोनी, मस्जिद गली, कसाई मोहल्ला, इमली गली, राम मालीपुरा, पटेलवाड़ी क्षेत्र में लार्वा सर्वे की कार्रवाई की, इस दिन भी अमले द्वारा वहां सर्वे कर घरों से जमा पानी को बाहर […]