इंदौर न्यूज़ (Indore News)

होटल में खाना खाने पहुंची प्रभारी तो वहां भी पहुंच गए दावेदार

गांधी भवन से भगाया दावेदारों को तो दिनभर पीछे-पीछे बुके और बायोडाटा लेकर घूमते रहे

इंदौर। कांग्रेस (Congress) की जिला चयन समिति की बैठक में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव (Panchayat and urban body elections) को लेकर बैठक लेने पहुंची प्रभारी विजयलक्ष्मी साधौ (Vijayalakshmi Sadho) को कल दिनभर दावेदार घेरे रहे। गांधी भवन में तो इतनी भीड़ आ गई कि वे नाराज हो गईं। बाद में  जब वे खाना खाने आरएनटी मार्ग की होटल में पहुंची तो उनके पीछे-पीछे दावेदार भी बुके और बायोडाटा लेकर वहां पहुंच गए। वे यहां भी नाराज तो हुईं, लेकिन दावेदारों से बायोडाटा ले लिए।


साधौ इंदौर की संगठन प्रभारी हैं। ये अलग बात रही कि महेश्वर की विधायक साधौ ने इंदौर में गिनी-चुनी बैठकें ही लीं औरअब उन्हें प्रत्याशी चयन समिति का प्रभारी भी बना दिया है। गांधी भवन में बैठक लेने पहुंची साधौ ने सभी नेताओं से प्रत्याशी चयन को लेकर बात की और कहा कि हमें वार्डों में सहमति बनाकर जल्द से जल्द सूची घोषित करना है, ताकि प्रत्याशी को अधिक से अधिक समय लोगों के बीच जाने के लिए मिले। बैठक में शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इधर साधौ नेताओं से बात कर रही थी तो बाहर प्रत्याशियों ने उनसे मिलने के लिए हंगामा मचाना शुरू कर दिया। शुक्ला को बाहर आकर समझाना पड़ा कि अभी बैठक हो रही है, आप लोगों से वे बाद में मिल लेंगी। साधौ इस बात से नाराज थी कियहां दावेदारों को किसने बुला लिया? इस पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेसियों में उत्साह है, इसलिए वे आपसे मिलने आ गए। इसी दौरान महिला नेत्रियों जया तिवारी का विरोध करने गांधी हॉल पहुंच गई और नारेबाजी करने लगी। बाद में जब शाम को वे श्रीमाया होटल में खाना खाने पहुंची तो वहां भी दावेदार उनके पीछे-पीछे पहुंच गए और वहां भीड़ लग गई। इनमें मुस्लिम क्षेत्रों से टिकट मांगने वाले दावेदारों की संख्या ज्यादा थी। साधौ ने उनसे कहा कि आप लोग अगर पार्टी के क्राइट एरिया में आओगे तो ही टिकट मिलेगा और लोकल नेता ही आपके टिकट तय करेंगे, इसलिए मेरे पीछे मत घूमो।

कई दावेदार नहीं ला पाए बूथ की सूची

कांग्रेस इस बार चुनावी मैनेजमेंट शुरू से ही कर रही है और बूथ मजबूत करने के साथ चुनाव लड़ रही है। महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला पहले ही कह चुके  हैं कि जिसके पास बूथ की सूची होगी, यानी जिसे बूथ के कार्यकर्ताओं का ज्ञान होगा, उसे ही टिकट में तवज्जो मिलेगी। इसके बावजूद कल कई दावेदार बूथ की सूची नहीं ला सके। कई को तो ये ही नहीं मालूम था कि उनके वार्ड के बूथ को कौन संभालता है। ऐसे दावेदारों को सूची लाने को कहा गया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कल चुनाव लडऩे का प्रशिक्षण देंगे

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कल चुनाव लडऩे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए शिविर का आयोजन किया गया है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आदेशानुसार हाईटेक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। यह शिविर विद्यासागर स्कूल के सभागार में शाम 5 बजे से 7 बजे तक होगा। इसमें शहर के सभी 85  वार्डों से जो-जो दावेदार कांग्रेस से चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे हैं उन्हें चुनाव लडऩे की ट्रिक सिखाई जाएगी। शिविर में पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Share:

Next Post

नकली पुलिस ने दुग्ध संघ के अधिकारी के इंजीनियर बेटे को उठाया

Sat Jun 4 , 2022
इंदौर क्राइम ब्रांच के नाम पर खंडवा में पहुंची नकली पुलिस माता-पिता खंडवा से लेकर इंदौर में कई अधिकारियों से मिले, नहीं मिला कोई सुराग इंदौर। खंडवा दुग्ध संघ (Khandwa Milk Union) के एक अधिकारी के इंजीनियर बेटे को क्राइम ब्रांच इंदौर (crime branch indore) के नाम से कार में आए कुछ लोग उठाकर ले […]