इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पार्षद और वार्ड अध्यक्ष हर रविवार एक बूथ पर जाकर सुनेंगे लोगों की समस्याएं

  • तीन नंबर विधानसभा में नया प्रयोग, पार्षद और अध्यक्षों के साथ मौजूद रहेंगे अधिकारी

इंदौर। विधायक आकाश विजयवर्गीय की पहल पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में अब हर रविवार को पार्षद और वार्ड अध्यक्ष एक-एक बूथ पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इनका निराकरण भी संबंधित अधिकारियों से मौके पर करवाने के प्रयास किए जाएंगे। यही नहीं विधायक खुद इस दिन किसी भी बूथ पर जाकर पता करेंगे कि वहां वास्तव में लोगों की समस्याओं का निराकरण हो रहा है या नहीं।

अभी तक प्रत्येक रविवार को विजयवर्गीय अपने क्षेत्र के किसी भी वार्ड के 3 बूथ पर जा रहे थे, लेकिन अब उन्होंने एक नया प्रयोग कर बूथ स्तर पर ही समस्याएं निपटाना शुरू किया है। कल हुई बैठक में उन्होंने अपने क्षेत्र के सभी 10 वार्डों के पार्षदों, भाजपा के वार्ड अध्यक्षों और प्रमुख कार्यकर्ताओं को बुलाकर इसका फार्मेट समझाया। उन्होंने पार्षदों से कहा कि लोगों को इधर-उधर न भटकना न पड़े और उनकी समस्याओं का हल अधिकारियों के सामने हो जाए, इसके लिए सप्ताह में रविवार के दिन एक बूथ का चयन कर लें और उसकी जानकरी पहले से लोगों को दें, ताकि वे वहां पहुंच सके। 3 नंबर विधानसभा में कुल 156 वार्ड है, जिसमें वार्ड 55 में 16, 56 में 17, 57 में 13, 58 में 20, 59 में 13, 60 में 16, 61 में 14, 62 में 13, 63 में 16 और 64 में 18 वार्ड शामिल हैं। अगले रविवार 23 अक्टूबर से यह अभियान शुरू हो जाएगा।


वास्तविक स्थिति का पता लगाने किसी भी बूथ पर पहुंचेंगे विधायक
विधायक विजयवर्गीय ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में जाकर अपनी समस्या हल करवाने में लोगों को समय लग जाता है। इसलिए यह प्रयोग किया गया है। वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए मैं खुद किसी भी बूथ पर पहुंचुंगा और लोगों से बात करूंगा कि उनकी क्या समस्या है और उसका हल हो रहा है या नहीं। यही नहीं समस्याओं का डाटा भी तैयार किया जाएगा। जो समस्या मौके पर हल हो सकती है, उसे वहीं हल करवाएंगे और बाकी समस्या का फालोअप संबंधित क्षेत्र के पार्षद और वार्ड के अध्यक्ष करेंगे। करीब पांच महीने तक यह अभियान चलेगा।

Share:

Next Post

क्या यह विराट कोहली का आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है? बचपन के कोच ने किया खुलासा

Mon Oct 17 , 2022
मुंबई। सबसे बड़ा टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज धमाकेदार हो चुका है। इस टूर्नामेंट (Tournament) में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ खेलने वाली है। यह मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न (Melbourne) के मैदान पर खेला जाने वाला है। वहीं, टी 20 वर्ल्ड को शुरू […]