मनोरंजन

जब रामायण के ‘लक्ष्मण’ सुनील लहरी को लूटने आए चोर, ‘हनुमान’ ने पटखनी दे सिखाया था सबक

मुंबई। रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम के परमभक्त हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह का आज जन्मदिवस है। यूं तो दारा सिंह ने अपनी पहलवानी की वजह पूरे देश में काफी वाहवाही लूटी थी। लेकिन, उन्हें असली पहचान 80 के दशक में आए ‘रामायण’ से मिली। स्वभाव से बेहद शांत और मृदुभाषी दारा सिंह ने हनुमान के किरदार में इस कदर जान फूंकी कि हर कोई उन्हें ही हनुमान समझ पूजने लगा था। आज भी कई लोग अपने मंदिर में हनुमान जी के रूप में दारा सिंह की तस्वीर लगाकर पूजा करते हैं। यही कारण है कि उनकी जयंती के मौके पर पूरा देश उनको श्रद्धा भाव से याद कर रहा है।

ऐसे में हम आपको उनसे जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं। दारा सिंह, बेहद संजीदा और जिंदादिल आदमी थे। उनकी पहलवानी और अभिनय के कई किस्से हैं, जो उनके दोस्तों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। दारा सिंह के इन्हीं किस्सों में से एक किस्सा रामायण सीरियल में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने सुनाया था। सुनील ने बताया था किस तरह रील लाइफ में हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह ने रियल लाइफ में भी हीरो का काम किया था।


सुनील बताते हैं, हम ‘रामायण’ सीरियल के सिलसिले में पहली बार देश से बाहर केन्या गए थे। एक दिन मैं और दारा सिंह जी शॉपिंग करने निकले। दारा सिंह जी ने मॉल से मेरी लिए एक बैग खरीदा था। हम उस बैग को हाथ में पकड़े वापस जा रहे थे। दारा सिंह जी मेरे आगे चल रहे थे। तभी, पीछे से एक चोर आया और मेरे हाथों से बैग छीनकर भागने लगा। मेरे शोर मचाने पर धारा सिंह जी पलटे और उन्होंने चोर को पकड़कर जमीन पर पटक दिया। और इस तरह उन्होंने मेरा बैग चोरी होने से बचा लिया।

यह किस्सा बताते समय सुनील, दारा सिंह को याद कर भावुक हो गए थे। सुनील ने बताया था कि उन्होंने आज भी उस बैग को अपने पास संभालकर रखा है। सुनील कहते हैं कि यह महान दारा सिंह जी की दी हुई निशानी है। और इसलिए मेरे लिए यह बैग बहुत कीमती है। यह इकलौता किस्सा नहीं है। उनके साथ काम करने वालों के पास उनसे जुड़े बहुत से किस्से हैं, जो उनकी महानता का परिचायक हैं। इस तरह दारा सिंह आज आज भी दोस्तों के किस्सों-कहानियों, फिल्मों और सीरियल्स में जिंदा हैं।

Share:

Next Post

सावरकर पर टिप्पणी के बाद कांग्रेस व शिवसेना आमने-सामने, पटोले बोले- राहुल की आलोचना करने वाले...

Sat Nov 19 , 2022
मुंबई। वीर सावरकर पर राहुल गांधी की कथित टिप्प्णी के बाद शिवसेना व कांग्रेस आमने-सामने होती दिख रही है। उनके बयान के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा था कि इस तरह के बयानों से महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन में दरार आ सकती है। अब शनिवार को राउत […]