बड़ी खबर

महाराष्‍ट्र में कब लगेगा लॉकडाउन, जानिए कोविड टास्‍क फोर्स के डॉक्‍टर ने इस संबंध में क्या बताया

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोविड टास्क फोर्स (Task Force) के सलाहकार सदस्य और मुंबई में निजी अस्पतालों की समन्वय समिति के प्रमुख डॉ गौतम भंसाली ने कहा कि राज्‍य में जब तक स्थिति गंभीर नहीं हो जाती और कोविड-19 के बहुत से गंभीर मामलों को अस्पतालों में भर्ती नहीं किया जाता, तब तक महाराष्ट्र में लॉकडाउन (Lockdown in Maharashtra) की संभावना नहीं है। भंसाली ने कहा कि कोई लॉकडाउन नहीं होगा। लॉकडाउन तभी एक विकल्प होगा जब लोग गंभीर स्थिति में अस्पतालों में आना शुरू कर देंगे या अस्पतालों में लंबे समय तक गंभीर बने रहेंगे।

डॉ गौतम भंसाली ने कहा कि हमारे पास निजी अस्पतालों में 7,000 बिस्तर हैं और यदि आवश्यक हुआ, तो हम बिस्तरों की संख्या बढ़ाएंगे। दरअसल, जल्द ही 12,000 बेड जोड़े जाएंगे. निजी अस्पतालों में फिलहाल 50 फीसदी बेड हैं. सरकारी और बीएमसी द्वारा संचालित अस्पतालों में करीब 30 प्रतिशत बिस्तरों को रखा गया है। बुधवार को, महाराष्ट्र में ताजा covid​​​​-19 के 26,538 मामले और आठ मौतों की सूचना है. नए मामलों में से, मुंबई में सबसे अधिक 15,166 संक्रमित मिले हैं।


अधिकांश रोगी 2-3 दिनों में ठीक हो रहे
भंसाली ने कहा, अस्पताल में भर्ती होना, कोई समस्या नहीं है क्योंकि ‘अधिकांश रोगी (वर्तमान लहर में) बिना किसी लक्षण वाले हैं और वे 2 से 3 दिनों में ठीक हो जाते हैं। यहां तक कि अगर मुंबई में 40,000 मामले देखे जाते हैं, तो भी हम तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘मामलों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को मुंबई में 15,000 मामले देखे गए और आज यह 20,000 हो गए हैं. यह अपेक्षित था।’

मुंबई में सबसे अधिक मामले
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, महाराष्ट्र में बुधवार को अब तक 67,576,032 मामले सामने आए हैं, जिनमें 87,505 सक्रिय मामले शामिल हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन के कुल 144 मामले सामने आए. इनमें से, मुंबई में सबसे अधिक 100 केस मिले हैं. इसके बाद 14 मामलों के साथ नागपुर, सात-सात मामलों के साथ ठाणे और पुणे, छह मामलों के साथ पिंपरी-चिंचवड़ और पांच मामलों के साथ कोल्हापुर है।

Share:

Next Post

कोरोना की चपेट में आयी होटल इंडस्‍ट्री, 200 करोड़ रुपये का नुकसान

Fri Jan 7 , 2022
नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस (Corona virus Pandemic) की वजह से शादी समारोह (wedding ceremony) के साथ-साथ क्रिसमस और नए साल के जश्न (Christmas and New Year Celebrations) के लिए बुकिंग रद्द(cancellation of booking) होने से होटल, रेस्टोरेंट और दूसरे संबंधित क्षेत्र को 200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन […]