भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कब आएगा शासकीय स्कूलों में नलों से पानी

पान बिहार। शासन की जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को पर्याप्त जल मिल सके इसलिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर पेयजल स्टैंड और बोर खनन कराए लेकिन जवाबदारों की अनदेखी के कारण सब शो पीस बने नजर आ रहे हैं। पहले भी शासन द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालयों में स्वच्छता परिसर निर्माण कराया लेकिन कई विद्यालयों में देखरेख के अभाव में स्वच्छता परिसरों में ताले लगे रहते हैं। शासन द्वारा खर्च की धनराशि का लाभ विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नहीं मिल पा रहा।


निर्माण कंपनी के ठेकेदारों द्वारा जो स्टैंड बनाकर पानी की टंकियां भी लगवाई, नल भी फिटिंग करवाए लेकिन कन्या माध्यमिक विद्यालय परिसर में बोरवेल की मोटर आज तक चालू नहीं की गई, वहीं बालक माध्यमिक विद्यालय परिसर में लगातार खबरें प्रकाशित करने के बाद ठेकेदार द्वारा मोटर तो चालू की गई लेकिन कनेक्शन पेयजल टंकी में नहीं जोड़ा जिसके कारण व्यवस्था आधी अधूरी चल रही है। दोनों ही विद्यालय एक शाला एक परिसर में संचालित होते हैं, जहां उज्जैन-महिदपुर मुख्य मार्ग भी विद्यालय के सामने से गुजर रहा है। कई बार विद्यालय के छात्र पेयजल के लिए सड़कों पर भटकते देखे जाते हैं जिससे दुर्घटना का भी अंदेशा रहता है। शासन के जवाबदार इस ओर ध्यान देकर दोनों ही विद्यालय परिसरों की पानी की टंकियां से जल सप्लाई शुरू कराए।

Share:

Next Post

विधानसभा में फिर नीतीश कुमार बोले- शराब पियोगे तो मरोगे, दारू से मौत पर मुआवजा नहीं

Fri Dec 16 , 2022
पटना: बिहार के सारण जिले में शराब से होने वाली मौतों पर सड़क से लेकर सदन तक मचे बवाल के बीच एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया है. छपरा शराबकांड पर बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शराब से होने वाली मौतों पर सरकार मुआवजा नहीं देगी. विधानसभा […]